बिना महंगे कपड़ों को पहनें इन 5 फैशन टिप्स की मदद से दिख सकते हैं एलिगेंट!
Advertisement
trendingNow12828295

बिना महंगे कपड़ों को पहनें इन 5 फैशन टिप्स की मदद से दिख सकते हैं एलिगेंट!

Fashion tips: अगर आप एलिगेंट लुक पाना चाहते हैं, तो बिना महंगे कपड़ों को पहनें भी क्लासी और रॉयल नजर आ सकते हैं, कुछ फैशन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

बिना महंगे कपड़ों को पहनें इन 5 फैशन टिप्स की मदद से दिख सकते हैं एलिगेंट!

Fashion tips: आजकल लोग एलिगेंट दिखने के लिए महंगे-महंगे ब्रांड्स के कपड़ों को पहनते हैं. कई तरह-तरह के फैशन ट्रेंड्स तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. आप महंगे ब्रांड्स को बिना पहनें भी खुद को काफी हद तक क्लासी और रॉयल दिखा सकते हैं. सोशल मीडिया पर लोग कई तरह-तरह के स्टाइलिश कपड़ों को दिखाते हैं, जिसमें काफी पैसे भी लग जाते हैं. आप सिंपल कपड़े को भी यूनिक फैशन के हिसाब से स्टाइल कर सकते हैं.

1. फैब्रिक का ध्यान

अगर आप एलिगेंट दिखना चाहते हैं, तो महंगे ब्रांड के बजाय आपको फैब्रिक पर ध्यान देने की खास जरूरत है. कपड़े की क्वालिटी अच्छी होगी तभी आप लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं.  कॉटन, लिनेन, सिल्क वाले कपड़ों को चुन सकते हैं. 

2. कपड़ों के कलर्स पर ध्यान

अगर आप बिना महंगे-महंगे कपड़े पहने खुद को क्लासी दिखाना चाहते हैं, तो कपड़ों के कलर्स पर खास ध्यान देना चाहिए, जिससे सबकी नजरें आप पर ही टिक जाए.  ऑल-ब्लैक, ऑफ-व्हाइट कलर का चुनाव आपको करना चाहिए. कपड़ों के कलर्स आपको एलिगेंट दिखाने में काफी मदद करते हैं.

3. सिंपल स्ट्रक्चर्ड आउटफिट्स

अगर आप अपने लुक को काफी ज्यादा हाई दिखाना चाहते हैं, तो ओवरसाइज या बहुत टाइट कपड़े को पहनने से आपको हमेशा बचना चाहिए, इससे आपकी सारी लुक खराब हो जाती है और लोगों के सामने आपका मजाक भी बन जाता हैं. आपको हमेशा ऐसे आउटफिट्स चुनने चाहिए, जो आपकी बॉडी को बैलेंस में रख सकें.

4. क्लासिक ज्वेलरी

कुछ लोग काफी ज्यादा ज्वेलरी पहन लेते हैं, जिस वजह से उनका लुक एकदम बेकार हो जाता है. आप अपने लुक को क्लासी दिखाने के लिए पर्ल इयररिंग्स, गोल्डन चेन को चुन सकते हैं. ये लुक को बेहद ही खूबसूरत बना देती है. 

5. हेयर और स्किन केयर

आपको अपने हेयर और स्किन केयर का भी खास ध्यान रखना चाहिए. अगर यही आपके गंदे रहते हैं, तो कोई भी कपड़ा आप पर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा. आपको हमेशा हेयर और स्किन को साफ-सुथरा बनाकर रखना चाहिए.

Trending news

;