Gen Z के क्रिएटिव आइडियाज की मदद से बालकनी को दें खूबसूरत लुक, पड़ोसी भी बोलेंगे 'सो ब्यूटीफुल'
Advertisement
trendingNow12855722

Gen Z के क्रिएटिव आइडियाज की मदद से बालकनी को दें खूबसूरत लुक, पड़ोसी भी बोलेंगे 'सो ब्यूटीफुल'

Balcony Decorating Tips:  बालकनी को खूबसूरत लुक देने के लिए Gen Z के क्रिएटिव आइडियाज आपकी मदद कर सकते हैं, जिसे फॉलो करके आप अपनी बालकनी को डिजाइनर बना सकते हैं.

Gen Z के क्रिएटिव आइडियाज की मदद से बालकनी को दें खूबसूरत लुक, पड़ोसी भी बोलेंगे 'सो ब्यूटीफुल'

Balcony Decorating Tips: बालकनी घर की सबसे खूबसूरत जगह होती है, जिसको आपको हमेशा खूबसूरत बनाकर रखना चाहिए. काम कर के जब थक जाते हैं, तो वहां पर बैठकर चाय पीना काफी ज्यादा लोग पसंद करते हैं. अगर आपकी बालकनी भी दिखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है, तो आप  Gen Z के क्रिएटिव आइडियाज की मदद से एक नया लुक दे सकते हैं. सुबह या फिर शाम यहां से नजारा देखने का अलग ही मजा होगा. आइए आपको बताते हैं.
 

1. हल्की लाइट से सजाएं

अगर आप अपनी बालकनी को एक नया लुक देना चाहती हैं, तो हल्की लाइट से इसको सजा सकती हैं. गोल्डन फेरी लाइट को लगाकर आपकी बालकनी दूर से ही बिल्कुल अलग नजर आएगी. घर पर ही लैन्टर्न को तैयार करके बालकनी की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ा सकते हैं.
 

2. रंग-बिरंगे पौधों से सजाएं

बालकनी को हरा-भरा और खूबसूरत रखने के लिए  रंग-बिरंगे पौधों से भी आप सजा सकते हैं. फूलों से किसी भी जगह की रौनक हमेशा बढ़ जाती है. बड़े-बड़े गमलों को रखने की बजाय आप छोटे गमलों को रखकर वहां की शोभा बढ़ा सकते हैं.
 

3. मॉडर्न डिजाइन के कार्पेट

अगर आप बालकनी को एक मॉडर्न टच देना चाहते हैं, तो मॉडर्न डिजाइन के कार्पेट को यूज कर सकती हैं. अगर आप सिंपल कार्पेट यूज करना चाहते हैं, तो उस पर सुंदर कढ़ाई भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 
 

4. छोटा सा सेंटर टेबल 

बालकनी में अगर आप अपना अधिकतर समय बिताते हैं, तो वहां पर एक छोटा सा सेंटर टेबल को लगाकर उसको अच्छे से फूलों से सजा सकते हैं.  घर आए मेहमानों को भी खूब पसंद आएगा और जमकर तारीफ भी करेंगे.
 

5. पर्दे और कुशन

डिजाइनर पर्दे और कुशन के बिना आपकी बालकनी खाली-खाली नजर आएगी. आप साइड-साइड में पर्दे लगाकर झूला को बालकनी में डालकर एक बेहतरीन लुक दे सकते हैं.

Trending news

;