सावन के पावन महीना में आने वाली हरियाली तीज बहुत ही खास होती है. यह त्योहार न सिर्फ सुहागिनों के लिए बल्कि हर उस इंसान के लिए मायने रखता है जो रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना चाहता है. हरियाली तीज पर महिलाएं सजती-संवरती हैं, झूले झूलती हैं और भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा कर अपने पति की लंभी उम्र की प्रार्थना करती हैं. अगर आप भी इस मौके पर अपने जीवनसाथी या खास दोस्तों को प्यार और शुभकामनाओं से स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो यह खबर खास आपके ही लिए है.
Trending Photos
Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज का पर्व को लेकर बाजारों में अलग ही रौनक है. इस बार 27 जुलाई को हरियाली तीज मनाई जाएगी. इस दिन महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी लगवाती हैं, हरे रंग की चूड़ियां और कपड़े पहनती हैं. भारत में हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा की जाती है. आप भी इस खास मौके पर अपने जीवनसाथी या किसी खास को प्यार भरी शुभकामनाएं से उनको स्पेशल फील कर सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ खूबसूरत और दिल से निकले हुए हरियाली तीज विशेष विशेज लाए हैं. जिन्हें अपने खास लोगों के पास भेजकर आप अपना प्यार और भावनाएं बड़ी ही प्यारी तरह से जता सकते हैं.
1. हरियाली तीज का त्योहार आया है, साथ में ढेर सारी खुशियाँ लाया है, ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका सुहाग अमर रहे और जीवन में प्रेम की बहार बनी रहे. हैप्पी हरियाली तीज
2. हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग पिया के झूले झूले आओ,
आज हरियाली तीज का त्योहार है !
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
3. झूलों की मस्ती, सावन की फुहार, मुबारक हो आपको तीज का त्योहार.हैप्पी हरियाली तीज
4. चंदन की खुशबू
बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो
हरियाली तीज का त्योहार
5. सावन की घटा छाए, खुशियों की बहार आए, तीज का ये पर्व आपके जीवन में हरियाली लाए. हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
6. भगवान शिव की कृपा होगी
मिलता रहेगा मां पार्वती का आशीर्वाद
जब हम सब मिलकर मनाएंगे हरियाली तीज का पर्व
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
7. शिव और पार्वती का प्यार अमर हुआ
पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ,
एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा,
इन दोनों के मिलने से ही संसार है पूरा.
हैप्पी हरियाली तीज 2025 !
8. जिस तरह मानसून प्रकृति में लेकर आता है नया जीवन
हरियाली तीज भी आप सभी की जिंदगी में
लेकर आए नई शुरुआत, नए अवसर, ढेरों खुशियां.
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
9. आयो रे तीज आयो,
मन में उमंग और दिल में तरंग लायो !
हैप्पी हरियाली तीज 2025 !
10. कठिन तपस्या कर गौरी
ने तब शिव को पाया था
इस कठिन व्रत में गौरी
ने वर्षों ध्यान लगाया था !
Happy Hartalika Teej 2025