तांबे के बर्तन पड़ने लगे हैं काले? नयी जैसी चमक मिनटों में लाने के लिए अपनाएं ये 5 ट्रिक्स!
Advertisement
trendingNow12847364

तांबे के बर्तन पड़ने लगे हैं काले? नयी जैसी चमक मिनटों में लाने के लिए अपनाएं ये 5 ट्रिक्स!

How To Clean Copper Utensils: अधिकतर लोगों के घर पर रखे तांबे के बर्तन काफी ज्यादा काले हो जाते हैं आज आपको बताते हैं कैसे आप घर पर रखे तांबे के बर्तन को मिनटों में चमका सकते हैं. 

तांबे के बर्तन पड़ने लगे हैं काले? नयी जैसी चमक मिनटों में लाने के लिए अपनाएं ये 5 ट्रिक्स!

How To Clean Copper Utensils:  तांबे के बर्तन का इस्तेमाल पूजा पाठ से लेकर आपके रसोई घर तक में काफी ज्यादा किया जाता है ये आपकी हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. अधिकतर लोग तांबे के बर्तन में पानी पीना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अधिकतर घरों में आपको तांबे के बर्तन देखने को जरूर मिल जाएंगे. इसको साफ करना बेहद ही मुश्किल काम हो जाता है ये आसानी से बिल्कुल भी साफ नहीं होते हैं. कई लोगों के घरों में तांबे के बर्तन काफी ज्यादा काले हो जाते हैं, जो साफ करने पर भी साफ नहीं होते है. अगर आप भी इसे चमकाना चाहते हैं, तो घर पर कुछ आसान तरीकों से इसे साफ कर सकते हैं. 
 

तांबे के बर्तन साफ करने के तरीका
 

1. नमक 

तांबे के बर्तन को साफ करने के लिए आपको नमक का इस्तेमाल करना चाहिए. तांबे के बर्तन में लगे कालेपन के जिद्दी दाग को साफ करने के लिए ये मददगार होते हैं. नमक के पानी में सारे बर्तन को डालकर एक दिन के लिए ऐसी छोड़ दें और इसको हल्के हाथों से रगड़े.
 

2. नींबू का रस 

अगर आप तांबे के बर्तन में लगे कालेपन को साफ करना चाहते हैं, तो नींबू का रस भी मददगार साबित हो सकता है. एक चम्मच नींबू का रस लेकर आपको इसका घोल बनाकर बर्तन में डालना है और हल्के हाथों से साफ करना है.

3. डिटर्जेंट 

अगर आप घर पर ही आसानी से तांबे के काले बर्तन को साफ करना चाहते है, तो डिटर्जेंट का पानी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. साबुन या डिटर्जेंट के पानी का घोल बना ले और बर्तन को अच्छे से इस पानी से साफ करे फिर कॉटन के कपड़े से अच्छे से धोएं. 

4. बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा कपड़े से लेकर बर्तन तक को साफ करने में आपकी मदद करता है. एक मग में बेकिंग सोडा को अच्छे से भिगो दें और इसका एक गाढा पेस्ट बना लें. पेस्ट को सारे बर्तनों पर लगाकर अच्छे से रगड़ लें.
 

5. सिरका और नमक 

तांबे के बर्तन में लगे कालेपन को साफ करने के लिए आप सिरका और नमक का घोल बनाकर भी साफ कर सकते हैं. इससे बर्तन पहले की तरह चमकदार हो जाएंगे.

Trending news

;