आर्टिफिशियल इयररिंग को पहनने के बाद पक जाते हैं कान? इन 5 फैशन हैक्स को अपनाकर दिक्कत से मिलेगी हमेशा के लिए राहत!
Advertisement
trendingNow12854276

आर्टिफिशियल इयररिंग को पहनने के बाद पक जाते हैं कान? इन 5 फैशन हैक्स को अपनाकर दिक्कत से मिलेगी हमेशा के लिए राहत!

Fashion Hacks:  आर्टिफिशियल इयररिंग आजकल काफी ज्यादा पहनने से कानों के पकने की समस्या रहती है आज आपको बताते हैं आर्टिफिशियल इयररिंग को पहनने के बाद कान को पकने से कैसे रोकें.

आर्टिफिशियल इयररिंग को पहनने के बाद पक जाते हैं कान? इन 5 फैशन हैक्स को अपनाकर दिक्कत से मिलेगी हमेशा के लिए राहत!

Fashion Hacks:  हर आउटफिट के साथ में अलग-अलग इयररिंग को पहनना लड़कियां काफी ज्यादा पसंद करती हैं. सोने या चांदी के इयररिंग्स हर कोई पहनता है. लड़कियां आर्टिफिशयल इयररिंग्स को भी आजकल काफी ज्यादा पहनना पसंद कर रही हैं. इयररिंग्स अलग-अलग तरह के मटीरियल से बनाई जाती हैं. आर्टिफिशियल में  लोहे या दूसरे मेटल होते हैं, जो आपकी स्किन को बुरी तरह से खराब कर देते हैं. इस तरह के नकली पहनने से कई लोगों के कान काफी ज्यादा पक जाते हैं, जिससे काफी समस्या भी उठानी पड़ती है अगर आप भी इस समस्या से काफी परेशान हैं, तो आज आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आपको राहत मिल सकती है.
 

कान को पकने से कैसे बचाएं? 

 

1. पेट्रोलियम जेली 

अगर आर्टिफिशियल इयररिंग्स को ज्यादा पहनने से आपके कान काफी ज्यादा पकने लगे हैं, तो आप पेट्रोलियम जेली को कानों के पीछे लगा लें. इससे स्किन में एक तरह की प्रोटेक्टिव लेयर बन जाएगी, जिससे आप अपने कान को पकने से बचा सकते हैं.
 

2. सरसों के तेल

अगर आपके कान आर्टिफिशियल इयररिंग्स को पहनने से काफी ज्यादा पक जाते हैं, तो आपको पहले सरसों के तेल को लगाकर फिर आर्टिफिशियल इयररिंग्स को पहन लेना चाहिए. इससे कानों की सूजन को काफी हद तक ठीक कर सकते हैं.
 

3. हल्दी 

हल्दी खाने के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है. आर्टिफिशियल इयररिंग्स को पहनने के बाद आपके कान पक गए हैं, तो हल्दी के पेस्ट को आप लगा सकते हैं, इससे कानों के पकने की समस्या काफी हद तक ठीक हो जाती है.
 

4.  नारियल तेल 

 नारियल तेल आपकी स्किन के लिए बेहतर होता है किसी भी घाव, निशान को ठीक करने के लिए ये काफी मददगार साबित होता है.  इयररिंग्स निकालने के बाद आपको रोजाना कानों में इस तेल से मालिश करनी चाहिए.
 

5. सैनिटाइज 

आर्टिफिशियल इयररिंग्स को पहनने से पहले कॉटन में भिगोकर इयररिंग्स को अच्छे से साफ कर लें इससे कानों के पकने की समस्या दूर हो सकती है और आपको राहत भी मिलेगी. 

Trending news

;