वैक्स या रेजर छोड़िए! चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए कमाल के हैं ये नेचुरल तरीके, दर्द से भी मिलेगी राहत!
Advertisement
trendingNow12854361

वैक्स या रेजर छोड़िए! चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए कमाल के हैं ये नेचुरल तरीके, दर्द से भी मिलेगी राहत!

Unwanted Facial Hair:  अगर आप भी हमेशा चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्स या रेजर का इस्तेमाल करते हैं और दर्दनाक भी होता है आपको बताते हैं कैसे आप बिना दर्द के इसको आसानी से हटा सकते हैं.

वैक्स या रेजर छोड़िए! चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए कमाल के हैं ये नेचुरल तरीके, दर्द से भी मिलेगी राहत!

Unwanted Facial Hair:  महिलाएं अक्सर चेहरे के अनचाहे बालों से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं. वैक्सिंग कराने के लिए महंगे-महंगे पार्लर जाती हैं इसको हटाने के लिए काफी ज्यादा दर्द का भी सामना करना पड़ता है.  वैक्सिंग में तेज से बाल खिंचते हैं, जिससे स्किन पर भी काफी बुरा असर पड़ सकता है. आजकल बाजारों में कई तरह-तरह के पेनलेस हेयर रिमूवल और क्रीम भी आ गए हैं, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं आज आपको बताते हैं कैसे आप बिना वैक्स या रेजर के घर पर ही आसानी से चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं.
 

अनचाहे बालों को हटाने के लिए घरेलू उपाय!
 

1. हल्दी और दूध 

बिना वैक्स और रेजर के चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए हल्दी और दूध का पेस्ट बनाकर आपको लगाना चाहिए. इस नुस्खे को ट्राई करके आप खुद ही एक बेहतरीन नतीजे देख सकते हैं.
 

2. शहद और नींबू का रस

एक चम्मच शहद में नींबू लेना है और इसका एक गाढ़ा पेस्ट आपको बना लेना है और चेहरे पर बाल वाली जगह पर लगाकर 5 मिनट तक के लिए ऐसी छोड़कर साफ पानी से चेहरे को साफ कर लेना है.
 

3. हल्दी और चीनी

हल्दी और चीनी का पेस्ट चेहरे पर लगाने से आप अनचाहे बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका एक गाढ़ा पेस्ट बनाकर हाथों से चेहरे को स्क्रब धीरे-धीरे करें बालों के साथ-साथ गंदगी भी निकाल जाएगी.
 

4. दालचीनी पाउडर और नींबू का रस

अगर आप अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं,तो दालचीनी पाउडर और नींबू का रस मिलाकर इसको चेहरे पर लगाकर हटा सकते हैं. इससे दर्द का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.
 

5. कॉफी का फेस पैक

आपको बताते हैं कॉफी का फेस पैक भी चेहरे के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. इसको चेहरे पर हफ्ते में 3 बार लगाने से फेशियल हेयर को खत्म कर सकते हैं.

Trending news

;