घर और गार्डेन की रौनक बढ़ाने वाले प्लांट्स पर हो न जाए फफूंदी का हमला, पहले ही करें 5 बड़े उपाय
Advertisement
trendingNow12819182

घर और गार्डेन की रौनक बढ़ाने वाले प्लांट्स पर हो न जाए फफूंदी का हमला, पहले ही करें 5 बड़े उपाय

जब अपनी जेब हल्की करके घर के लिए महंगे प्लांट्स लाएं, औ उसमें फंगस लग जाए, तो मन में काफी कोफ्त होती है, लेकिन आप कुछ आसान उपायों के जरिए ये परेशानी को पहले ही रोक सकते हैं.

घर और गार्डेन की रौनक बढ़ाने वाले प्लांट्स पर हो न जाए फफूंदी का हमला, पहले ही करें 5 बड़े उपाय

How to Save Plants From Fungus: घरेलू पौधे हमारे घर की खूबसूरती और हवा को ताजा रखते हैं, लेकिन कभी-कभी उन पर फफूंदी (फंगस) लग जाती है. ये फफूंदी पौधों की पत्तियों, तनों और मिट्टी पर सफेद, भूरे या काले धब्बे के रूप में दिखाई दे सकती है, जिससे पौधे कमजोर होकर मर भी सकते हैं. अच्छी बात ये है कि कुछ आसान घरेलू उपाय और बायोलॉजिकल तरीके अपनाकर आप अपने पौधों को इस परेशानी से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं कि वो 5 असरदार तरीके कौन-कौन से हैं.

1. दालचीनी 
दालचीनी सिर्फ किचन का मसाला नहीं, बल्कि यह एक प्राकृतिक एंटीफंगल भी है. इसकी तेज गंध और एंटीमाइक्रोबियल गुण फंगस के विकास को रोकते हैं.

इस्तेमाल का तरीका

मिट्टी में फंगस: पौधे की मिट्टी पर थोड़ी सी दालचीनी पाउडर छिड़क दें. ये "डंपिंग ऑफ" जैसी फफूंदी को रोकने में मदद करेगा, जो नए पौधों को अफेक्ट करती है.

पत्तियों पर फंगस: एक कप पानी में एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. फिर इसे छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और पत्तियों पर स्प्रे करें.

2. नीम का तेल
नीम का तेल एक और पावरफुल कुदरती कीटनाशक और फंगीसाइड है. ये फफूंदी को मारने के साथ-साथ कई तरह के कीटों से भी पौधों की हिजाजत करता है.

इस्तेमाल का तरीका

एक लीटर पानी में 5-10 मिलीलीटर शुद्ध नीम का तेल और कुछ बूंदें तरल साबुन (एक इमल्सीफायर के तौर पर) मिलाएं. इस सॉल्यूशन को अच्छी तरह हिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें. पत्तियों के ऊपर और नीचे अच्छी तरह से स्प्रे करें, खासकर जहां फंगस दिख रही हो. हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

 

3. एप्पल साइडर विनेगर (सेब का सिरका)
एप्पल साइडर विनेगर (ACV) अपने एसिडिक नेचर के कारण फंगस को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

इस्तेमाल का तरीका

एक लीटर पानी में 1-2 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं. इस सॉल्यूशन को स्प्रे बोतल में भरकर फंगस से प्रभावित पत्तियों पर स्प्रे करें. ध्यान रखें कि घोल बहुत गाढ़ा न हो, क्योंकि ये पत्तियों को जला सकता है. पहले छोटे हिस्से पर टेस्ट करें.

4. मिल्क स्प्रे
दूध में मौजूद प्रोटीन फंगस के खिलाफ एक सेफ्टी लेयर बनाते हैं और कुछ फफूंदी, खास तौर से पाउडरी मिल्ड्यू (सफेद फफूंदी) के लिए असरदार होते हैं.

इस्तेमाल का तरीका

1 हिस्सा गाय का दूध (कम फैट वाला) और 1 हिस्सा पानी मिलाएं. इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लें. फंगस वाली पत्तियों पर हर 7-10 दिन में एक बार स्प्रे करें. सबसे अच्छा रिजल्ट सुबह के वक्त मिलता है.

5. फंगीसाइड 
अगर घरेलू उपाय काम नहीं कर रहे हैं या फफूंदी की समस्या गंभीर है, तो आपको केमिकल फंगीसाइड का इस्तेमाल करना पड़ सकता है.

इस्तेमाल का तरीका

बाजार में कई तरह के जैविक और रासायनिक फंगीसाइड मिलते हैं. प्रोडक्ट के निर्देशों का सही से पालन करें. आमतौर पर, इन्हें पानी में घोलकर पौधों पर स्प्रे किया जाता है या मिट्टी में डाला जाता है. सुरक्षा उपायों का पालन करना जरूरी है, जैसे दस्ताने पहनना और बच्चों व पालतू जानवरों को दूर रखना वगैरह.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Trending news

;