सावन के पहले सोमवार में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये लेटेस्ट सलवार सूट, सुंदरता में लग जाएंगे चार-चांद!
Advertisement
trendingNow12834959

सावन के पहले सोमवार में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये लेटेस्ट सलवार सूट, सुंदरता में लग जाएंगे चार-चांद!

Salwar Suits For Women:  अगर आप सावन के पहले सोमवार के लिए कुछ  लेटेस्ट सलवार सूट खोज रहे हैं, तो आज आपको बताते हैं सलवार सूट के परफेक्ट डिजाइन, जिसे पहनकर आप खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं.

सावन के पहले सोमवार में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये लेटेस्ट सलवार सूट, सुंदरता में लग जाएंगे चार-चांद!

Salwar Suits For Women: सावन शुरू हो गया है और महिलाएं हरे रंग के साथ-साथ कई सारे और भी आउटफिट्स पहनती हैं. कुछ लड़कियों को साड़ी पहनने की जगह सूट पहनना काफी ज्यादा पसंद होता है. बाजारों में काफी सारी ट्रेंडी सलवार सूट देखने को मिलते हैं. सावन के सोमवार का व्रत करते हैं और कुछ खास रंग के कपड़े पहनने का मन होता ही है. कई महिलाएं स्टाइलिश और ट्रेडिशनल पहनने की सोचती हैं लेकिन समझ में ये नहीं आता है कि किस तरह के डिजाइन वाले सलवार सूट ट्रेंड पर हैं और पहनने के बाद खूबसूरत लग सकते हैं कि नही? आपको आज कुछ सलवार सूट के परफेक्ट डिजाइन बताते हैं, जिसको पहनकर आप अपनी खूबसूरती पर चार-चांद लग सकती हैं.
 

1. लाइट ग्रीन सलवार सूट

अगर आप सावन में कुछ हटके पहनना चाहती हैं, तो लाइट ग्रीन सलवार सूट आपके लिए एक दम बेस्ट रहेगा. आप इस सूट को अपने हिसाब से डिजाइन करवा सकती हैं. स्लीवलेस, बेल स्लीव को भी  ट्राई कर सकती हैं. 

fallback

2. पटियाला सलवार सूट

सावन में अगर आप एक पंजाबी लुक पाना चाहती हैं, तो पटियाला सलवार सूट आप पहन सकती हैं. ये आपको एक फैशनेबल लुक देने में मदद कर सकती हैं मंदिर में पहनकर जानें के लिए एकदम बेस्ट रहेगा.
 

fallback

3. हेवी घेर वाला सलवार सूट

अगर आप कुछ हेवी लुक रखना चाहती हैं, तो सावन में हेवी घेर वाला सलवार सूट बनवा सकती हैं. किसी खास मौके के लिए ये एक दम बेस्ट माना जाता है. आपको फैंसी लुक देता है.

fallback

4. धोती सलवार सूट

आजकल लड़कियों को धोती सलवार सूट काफी ज्यादा पसंद होता है. सूट को इंडो वेस्टर्न लुक आप देना चाहती हैं, तो सावन में पहनने के लिए ये एकदम बेस्ट रहेगा. मॉडर्न लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं.
fallback

5. सिल्क सलवार सूट

 अगर आप काफी एक्सपेंसिव और ग्लैमरस सावन के पहले सोमवार में दिखना चाहती हैं, तो सिल्क सलवार सूट आपको जरूर पहन लेना चाहिए.
fallback

Trending news

;