बेबी शॉवर में पहनें सिंपल डिजाइन की ये लेटेस्ट साड़ियां, रहेंगी कंफर्टेबल और मिलेगा अट्रैक्टिव लुक!
Advertisement
trendingNow12833868

बेबी शॉवर में पहनें सिंपल डिजाइन की ये लेटेस्ट साड़ियां, रहेंगी कंफर्टेबल और मिलेगा अट्रैक्टिव लुक!

Saree For Baby Shower:  अगर आप अपने बेबी शॉवर में कंफर्टेबल लुक पाना चाहती हैं, तो कुछ सिंपल डिजाइन की लेटेस्ट साड़ियां बताते हैं, जिसे आपको जरूर पहनना चाहिए.

बेबी शॉवर में पहनें सिंपल डिजाइन की ये लेटेस्ट साड़ियां, रहेंगी कंफर्टेबल और मिलेगा अट्रैक्टिव लुक!

Saree For Baby Shower: कई सारी महिलाओं के लिए सबसे खास दिन प्रेग्नेंसी होता है, जिसमें कई तरह की समस्याएं उठानी भी पड़ती है. गोद भराई की रस्म भी निभाई जाती है, जिसमें महिलाएं काफी ज्यादा कंफर्टेबल लुक पाना चाहती हैं और इसी के साथ-साथ अट्रैक्टिव लुक भी चाहती हैं. कुछ महिलाएं सिंपल साड़ी के साथ अपने लुक को पूरा करना चाहती हैं लेकिन समझ में ये नहीं आता है कि ऐसा क्या पहनें जो लुक को चार-चांद लगा दें. अगर आप भी बेबी शॉवर में कुछ कंफर्टेबल और खूबसूरत सा पहनना चाहती हैं, तो सिंपल डिजाइन की लेटेस्ट साड़ियों को चुन सकती हैं. 

1. टिशू सिल्क साड़ी

किसी शादी में जाने का प्लान हो या बेबी शॉवर हर जगह के लिए बेस्ट हैं टिशू सिल्क साड़ी, जिसको पहनने के बाद आप कंफर्टेबल भी रहेंगी और स्टाइलिश भी दिखेंगी.इस साड़ी को आप त्यौहार, ऑफिस, कैजुअल में भी पहन सकती हैं.  

 

2. जरी सिल्क साड़ी

अगर आप गोद भराई में अपने दिन को खास और लुक को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं, तो जरी सिल्क साड़ी आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगी. अलग-अलग ज्वेलरी के साथ आप इसको कैरी कर सकती हैं. हर कोई आपसे पूछेगा की कहां से ली है. 

3. बनारसी साड़ी 

अगर आप बनारसी साड़ी की शौकिन हैं, तो  गोद भराई के दिन आप इस साड़ी को पहनकर अपने लुक में चार-चांद लगा सकती हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं.

4. साटन साड़ी

गोद भराई में ग्लो को और ज्यादा बढ़ाने के लिए आप साटन साड़ी को पहनकर खूबसूरती में चार-गुना लगा सकती हैं. आजकल ये साड़ियां हर महिला की पहली पसंद बनी हुई है.

5. नेट साड़ी 

अगर आप खूबसूरत सा लुक पाना चाहती हैं, तो नेट की साड़ी आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगी. इसके ब्लाउज को आप अपने हिसाब से बनवा सकती हैं. इसको पहनने के बाद आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. 

Trending news

;