शादी हो या फंक्शन हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं मोर थीम के ये ईयररिंग्स डिजाइन, आपको देंगे एक परफेक्ट लुक!
Advertisement
trendingNow12833788

शादी हो या फंक्शन हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं मोर थीम के ये ईयररिंग्स डिजाइन, आपको देंगे एक परफेक्ट लुक!

Peacock Earrings Designs:  शादी हो या फंक्शन हर ओकेजन पर अगर आप कुछ यूनिक ईयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो मोर थीम के ये ईयररिंग्स डिजाइन को पहनकर खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं.

 

शादी हो या फंक्शन हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं मोर थीम के ये ईयररिंग्स डिजाइन, आपको देंगे एक परफेक्ट लुक!

Peacock Earrings Designs: हर महिलाओं को शादी हो या कोई फंक्शन लुक को शानदार बनाने के लिए झुमकों और लेटेस्ट ईयररिंग्स को पहनना काफी ज्यादा पसंद होता है इससे आपका लुक काफी ज्यादा चेंज हो जाता है और आपके लुक में चार-चांद लग जाते हैं. आप अलग-अलग आउटफिट्स के साथ में काफी ज्यादा यूनिक ईयररिंग को पहन सकती हैं आजकल बाजारों में काफी सारे क्लेक्शन आते हैं, जिसको लड़कियां अपने पास जरूर रखती ही हैं.  सहेली की शादी में बन-संवर कर जाना अलग-अलग कपड़ों के साथ ईयररिंग का चुनाव करना कई बार मुश्किल सा हो जाता है और कई बार समझ में भी नहीं आता है कि इसके साथ कौन सा झुमका अच्छा लगेगा. आज आपको कुछ मोर थीम के ये ईयररिंग्स के बारे में बताते हैं, जो आपकी खूबसूरती पर चार-चांद लगाने में मदद करेगा. 
 

1. रॉयल इनेमल मोर झुमका 

रॉयल इनेमल मोर झुमका जो आपको शादी हो या कोई फंक्शन हर जगह इसको आसानी से पहनकर जा सकती हैं ये आपके लुक को निखारकर रॉयल क्वीन जैसा लुक भी आप इसको पहनकर पा सकती हैं.
 

2. रंग-बिरंगे मोर ईयररिंग्स 

अगर आप किसी शादी में जानें की सोच रही हैं और कुछ यूनिक आउफिट्स को पहनना चाहती हैं, तो रंग-बिरंगे मोर ईयररिंग्स को आपको जरूर पहनना चाहिए.
 

3. मोती ड्रॉप मोर ईयररिंग्स 

अपने लुक को एलिगेंट और ग्रेसफुल बनाने के लिए मोती ड्रॉप मोर ईयररिंग्स को पहनना चाहिए, इसको पहने के बाद आपका लुक और ज्यादा निखार कर आएगा. पूरे लुक को खूबसूरत बना देगा.
 

4. मैट गोल्ड मोर झुमका

अगर आप कुछ सिंपल और क्लासी कानों में पहनने के लिए देख रहे हैं, तो मैट गोल्ड मोर झुमका आपके लिए बेस्ट रहेगा. सॉफ्ट और रॉयल टच देने में आपकी मदद कर सकता है.
 

5. फूलों वाला मोर झुमका

सिंपल इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ में आप कुछ फूलों वाला मोर झुमका भी एक बार पहनकर देख सकते हैं. 

Trending news

;