अगर इन 4 आदतों में नहीं किया सुधार तो टूट सकता है आपका रिलेशनशिप, समय रहते हो जाइए सावधान!
Advertisement
trendingNow12873619

अगर इन 4 आदतों में नहीं किया सुधार तो टूट सकता है आपका रिलेशनशिप, समय रहते हो जाइए सावधान!

आजकल रिश्ता बनाना तो बहुत आसान हो गया है लेकिन उसे निभाना उतना ही कठिन. अक्सर छोटी-छोटी गलत आदतें रिश्ते में दरार पैदा कर देती हैं. अगर आप समय रहते इन आदतों को सुधारने की कोशिश नहीं करेंगे, तो आपका रिश्ता कमजोर होकर टूट भी सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप इन 4 आदतों को पहचानें और उन्हें बदलने की कोशिश करें जिससे आपका रिलेशनशिप मजूबत बना रहे.

 

अगर इन 4 आदतों में नहीं किया सुधार तो टूट सकता है आपका रिलेशनशिप, समय रहते हो जाइए सावधान!

Relationship Tips: आज के समय में रिलेशनशिप हो या रिश्ता बड़े ही आसानी से बन जाता है. लेकिन इन्हें निभाना बहुत ही कठिन होता है. किसी भी रिश्ता को चलाने के लिए समझदारी और एक-दूसरे का सम्मान बहुत जरूरी होता है. लेकिन कभी-कभी छोटी-छोटी गलत आदतें हमारे रिश्ते को कमजोर बना देती हैं. अगर समय पर इन आदतों को न समझकर बदला जाए तो रिश्ता टूट भी सकता है. तो आइए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं ऐसी 4 आदतों के बारे में बताएंगे, जिनमें बदलाव करके आप अपने रिश्ते को मजबूत और खुशहाल बना सकते हैं. 

फोन में तांक-झांक करने की आदत
आजकल के युवाओं में खासकर Gen Z में अपने पार्टनर या एक दूसरे के फोन को चेक करने या उसे देखने को गंदी आदत होती है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज से ही बंद कर दीजिए. ऐसा करना पार्टनर पर शक करने जैसा फील करता है. इससे आपके रिस्ते में दरार आ सकती है, क्योंकि रिस्ता कोई भी हो उसकी नींव हमेशा भरोसा ही होता है.  बिना भरोसे के कोई भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाता है.

पर्सनल स्पेस का सम्मान करें
क्या आप अपने पार्टनर को थोड़ा अकेला वक्त देने से कतराते हैं? अगर आपका साथी कुछ समय अकेले रहना चाहता है या अकेले समय बिताना चाहता है, तो उसे उसकी यह जरूरत पूरी करने दें. अगर आप बार-बार उसके पर्सनल स्पेस में दखल देंगे तो उसे रिश्ता भारी लगने लगेगा और इससे रिश्ते में कमजोरी आ सकती है और आपका रिश्ता टूट भी सकता है.

ज्यादा पोसेसिव न हों
क्या आप भी अपने पार्टनर की आदतों या कामों को कंट्रोल करना चाहते हैं? अगर हां, तो अभी से ही इस सोच को बदल लीजिए. ऐसा करना रिश्ते के लिए बिलकुल भी सही नहीं हो सकता है. ज्यादा पोसेसिव होना रिश्ते को जहरीला बना सकता है. इसलिए अपने व्यवहार में बदलाव लाएं और पार्टनर को आजादी दें.

सुनने की आदत डालें
क्या आप अपने पार्टनर की बातें ध्यान से नहीं सुनते? अगर आप चाहते हैं कि रिश्ता मजबूत रहे तो अच्छे श्रोता बनें. जब आप उनकी बातों को नजरअंदाज करेंगे तो आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगेंगी.

About the Author
author img
उद्भव त्रिपाठी Udbhav Tripathi

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन. हेल्थ, न्यूट्रिशन, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर लिखने में दिलचस्पी. किताबें पढ़ना, ट्रैवल करना और शां...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;