प्ले स्कूल में भेजने से पहले ही बच्चों को सिखाएं ये 5 आदतें, वरना उसका एडजस्ट करना होगा मुश्किल
Advertisement
trendingNow12866388

प्ले स्कूल में भेजने से पहले ही बच्चों को सिखाएं ये 5 आदतें, वरना उसका एडजस्ट करना होगा मुश्किल

Play School: प्ले स्कूल का पहला एक्सपीरिएंस बच्चे के लिए यादगार और पॉजिटिव हो, इसके लिए ये जरूरी है कि उसे पहले ही कुछ जरूरी आदतें सिखा दी जाएं. इससे न सिर्फ बच्चा जल्दी एडजस्ट करेगा, बल्कि उसका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा.

प्ले स्कूल में भेजने से पहले ही बच्चों को सिखाएं ये 5 आदतें, वरना उसका एडजस्ट करना होगा मुश्किल

Parenting Tips: बच्चे की लाइफ का एजुकेशन घर से शुरू होता है. जब बच्चा प्ले स्कूल में कदम रखता है, तो वह पहली बार अपने माता-पिता से दूर होता है और एक नई दुनिया में दाखिल होता है. ऐसे में अगर उसे कुछ बुनियादी बातें पहले से सिखा दी जाएं, तो उसका स्कूल में एडजस्टमेंट आसान हो जाता है. येां हम बता रहे हैं 5 अहम आदतें, जो प्ले स्कूल में भेजने से पहले हर बच्चे को सिखाना चाहिए.

1. खुद से खाना खाने की आदत
प्ले स्कूल में टीचर हर बच्चे को अलग से खाना नहीं खिला सकते. इसलिए बच्चे को घर पर ही ये सिखाएं कि वह चम्मच से या हाथ से खुद खाना खा सके. शुरुआत में थोड़ा गंदा करेगा, लेकिन ये आदत उसकी आत्मनिर्भरता को बढ़ाएगी.

2. टॉयलेट जाने की आदत बताना
अगर बच्चा खुद से टॉयलेट जाने में माहिर नहीं है, तो कम से कम वो इतना जरूर समझे कि उसे टॉयलेट जाना है और वो टीचर को बता सके. इसके लिए पॉट्टी ट्रेनिंग देना जरूरी है ताकि वह गीला या गंदा होने से बचे और कॉन्फिडेंस बना रहे.
 

fallback

3. चीजें शेयर करना सीखें
स्कूल में बच्चे को खिलौने, स्टेशनरी या खाने की चीजें दोस्तों के साथ बांटनी पड़ती हैं. अगर बच्चा पहले से ये सीखे कि चीजें शेयर करना बुरी बात नहीं है, तो वह दूसरों के साथ बेहतर तरीके से घुल-मिल पाएगा.

4. छोटे निर्देश मानना सीखें
जैसे “बैठो”, “चलो”, “चुप रहो” या “लाइन में लगो” - ये कॉमन "इंस्ट्रक्शंस" हैं जो स्कूल में रोज दिए जाते हैं. बच्चा इन्हें समझे और फॉलो करे, इसके लिए घर पर ही प्रैक्टिस कराएं.

5. दूसरे बच्चों से घुलना-मिलना
अगर बच्चा बहुत ज्यादा अकेले रहने का आदी है, तो उसे ग्रुप में एक्टिविटीज करवाएं ताकि वो दूसरे बच्चों के साथ खेलना और बातचीत करना सीखे. ये उसकी सोशल स्किल्स को मजबूत करता है.

About the Author
author img
Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा

ज़ी न्यूज में सीनियर सब एडिटर. हेल्थ और लाइफस्टाइल की स्टोरीज करते हैं. नेशनल, इंटरनेशनल, टेक, स्पोर्ट्स, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और लाइफस्टाइल का लंबा तजुर्बा है. जर्नलिज्म करियर की शुरुआत 2...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;