कुछ आदतों को अपनाकर बच्चा स्कूल में न सिर्फ पढ़ाई बल्कि जिंदगी के अहम सबक भी आसानी से सीखेगा. पैरेंट्स की गाइडेंस बच्चे के स्कूल लाइफ को मजबूत नींव देगा.
Trending Photos
Parenting Tips: जब बच्चा पहली बार स्कूल जाता है, तो यह उसके और माता-पिता के लिए एक नया और रोमांचक तजुर्बा होता है. स्कूल की दुनिया बच्चे के लिए एक नई शुरुआत है, जहां वह न सिर्फ पढ़ाई बल्कि सोशल और मोरल वैल्यूज को भी सीखता है. इस सफर को आसान और कामयाब बनाने के लिए माता-पिता को बच्चे को कुछ अच्छी आदतें पहले से सिखानी चाहिए. ये हैबिट्स बच्चे को कॉन्फिडेंस और डिसिप्लिन के साथ स्कूल लाइफ शुरू करने में मदद करेंगी.
1. वक्त की पाबंदी
बच्चों को वक्त की अहमियत समझाना जरूरी है. सुबह समय पर उठना, नाश्ता करना और स्कूल के लिए तैयार होना एक अच्छी आदत है. माता-पिता बच्चे को रात में जल्दी सोने और सुबह एक फिक्स टाइम पर उठने की रूटीन सिखाएं. इससे बच्चा स्कूल में वक्त पर पहुंचेगा और डिसिप्लिन्ड लाइफ जीना सीखेगा.
2. सफाई का ध्यान रखना
हाइजीन एक ऐसी आदत है जो बच्चे को सेहतमंद और सेल्फ डिपेंडेंट बनाती है. माता-पिता को बच्चे को नियमित रूप से हाथ धोने, दांत साफ करने और अपने कपड़े और जूते साफ रखने की आदत डालनी चाहिए. स्कूल में बच्चे को अपने टिफिन, पानी की बोतल और बैग का ध्यान रखना भी सिखाएं.
3. दूसरों का सम्मान करना
स्कूल में बच्चा अलग-अलग बैकग्राउंड के बच्चों और शिक्षकों से मिलता है. उसे सिखाएं कि सभी के साथ विनम्रता और सम्मान से पेश आए. "प्लीज" और "थैंक यू" जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने की आदत डालें. इससे बच्चा सामाजिक रूप से बेहतर संबंध बना पाएगा.
4. अपनी चीजें ऑर्गेनाइज रखना
बच्चे को अपने स्कूल बैग, किताबें और स्टेशनरी को ऑर्गेनाइज रखने की आदत डालें. माता-पिता बच्चे को सिखाएं कि वो अपनी चीजों को सही जगह पर रखे और स्कूल से लौटने के बाद बैग को अगले दिन के लिए तैयार करे. ये आदत बच्चे को जिम्मेदार बनाएगी.
5. मदद मांगना और शेयर करना
बच्चों को सिखाएं कि जरूरत पड़ने पर शिक्षक या क्लासमेट से मदद मांगने में हेजिटेट न करें. साथ ही, अपनी चीजें जैसे टिफिन या स्टेशनरी दूसरों के साथ शेयर करने की आदत डालें. ये आदत बच्चे में कॉपरेशन और दोस्ती का जज्बा पैदा करेगी.