रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग तो सुना था, अब ये 'बेज फ्लैग' क्या बला है? जानिए Gen Z का नया रिलेशनशिप स्लैंग
Advertisement
trendingNow12867823

रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग तो सुना था, अब ये 'बेज फ्लैग' क्या बला है? जानिए Gen Z का नया रिलेशनशिप स्लैंग

आम जिंदगी में फ्लैग का मतलब किसी तरह का इशारा होता है, इसलिए हम रिलेशनशिप में रेड और ग्रीन फ्लैग जैसे टर्म यूज करते हैं, लेकिन बेज फ्लैग के बारे में आपने शायद ही सुना होगा.

रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग तो सुना था, अब ये 'बेज फ्लैग' क्या बला है? जानिए Gen Z का नया रिलेशनशिप स्लैंग

What is Beige Flag: आज की डिजिटल और सोशल मीडिया से इंफ्लूएंस्ड दुनिया में रिलेशनशिप्स से जुड़े नए-नए स्लैंग्स सामने आ रहे हैं. रेड फ्लैग यानी चेतावनी देने वाले इशारे, ग्रीन फ्लैग यानी पॉजिटिव और हेल्दी आदतें, ये तो काफी कॉमन हो चुके हैं. लेकिन अब Gen Z के बीच एक नया टर्म तेजी से पॉपुलर हो रहा है, वो है बेज फ्लैग.

बेज फ्लैग क्या होता है?
‘बेज फ्लैग’ का मतलब है किसी इंसान की ऐसी आदत या बिहेवियर जो न तो बहुत खराब है (जैसे रेड फ्लैग), और न ही बहुत शानदार (जैसे ग्रीन फ्लैग). ये चीज़ें थोड़ी बोरिंग, अजीब या ऑफ बीट हो सकती हैं, लेकिन वो आपके पार्टनर को दिलचस्प भी बना सकती हैं या कभी-कभी चिढ़ा भी सकती हैं.

मिसाल के जरिए समझिए

1. आपका पार्टनर हर बात का जवाब “जैसा तुम कहो” कहकर देता है - ये न तो बुरा है और न बहुत अच्छा, लेकिन थोड़ा अजीब यानी बेज फ्लैग टाइप है.

2. कोई हर रोज एक जैसी डिनर प्लेट पर खाना खाता है या हर मूवी में सवाल पूछता रहता है - ये आदतें थोड़ी अजीब लग सकती हैं लेकिन नुकसानदेह नहीं होतीं.

3. इंस्टाग्राम कैप्शन में हमेशा “#mood” या कोई एक ही चीज लिखना भी एक सोशल मीडिया बेज फ्लैग माना जा सकता है.

क्यों पॉपुलर हो रहा है यह टर्म?

Gen Z रिलेशनशिप्स को सिर्फ “अच्छा” या “बुरा” नहीं देखती. उनके लिए ग्रे एरिया भी जरूरी है. बेज फ्लैग उन्हें मौका देता है हल्के-फुल्के, मजेदार तरीक़े से अपने पार्टनर की “अनोखी लेकिन हार्मलेस” आदतों को पहचानने और शेयर करने का.

TikTok, Instagram और Reddit जैसे प्लेटफॉर्म पर “Beige Flag” से जुड़े लाखों वीडियो और पोस्ट सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग अपने पार्टनर की ऐसी Quirky  आदतों को शेयर कर रहे हैं, जो नॉर्मल होते हुए भी थोड़ा अजीब हैं.

इस बात को समझें
बेज फ्लैग न तो रिश्ते में खतरे की घंटी है, न ही कोई बड़ी तारीफ. ये पार्टनर की उन छोटी-छोटी आदतों का नाम है जो रिश्ते को कभी-कभी और भी दिलचस्प बना देती हैं. अगर रेड फ्लैग दूर भागने की वजह है और ग्रीन फ्लैग पास आने की, तो बेज फ्लैग वो पल हैं जिन पर आप मुस्कुरा सकते हैं, थोड़ा कंफ्यूज़ होकर, लेकिन प्यार से.

About the Author
author img
Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा

ज़ी न्यूज में सीनियर सब एडिटर. हेल्थ और लाइफस्टाइल की स्टोरीज करते हैं. नेशनल, इंटरनेशनल, टेक, स्पोर्ट्स, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और लाइफस्टाइल का लंबा तजुर्बा है. जर्नलिज्म करियर की शुरुआत 2...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;