सीरियल डेटिंग का नाम आपने शायद नहीं सुना होगा, लेकिन हमारे आसपास कई ऐसे लोग मौजूद हो सकते हैं जो इस काम को अंजाम दे रहे हों.
Trending Photos
What Is Serial Dating: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और रिश्तों की मायनों में आए बदलाव के चलते एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वो है 'सीरियल डेटिंग'. ये शब्द भले ही नया लगे, लेकिन इस तरह के बिहेवियर का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. हमें समझना होगा कि 'सीरियल डेटिंग' किसे कहते हैं, और इसका असर क्या हो सकता है.
'सीरियल डेटिंग' को समझें
सीरियल डेटिंग का मतलब होता है कि जब कोई इंसान लगातार एक के बाद एक रोमांटिक रिश्तों में शामिल होता है, बिना किसी लंबे टाइम के ब्रेक के. ऐसे लोग अक्सर एक रिश्ता खत्म होते ही तुरंत दूसरा रिश्ता शुरू कर देते हैं. उनका मकसद अक्सर सिर्फ साथ या प्यार महसूस करना होता है, न कि किसी स्टेबल रिश्ते की तलाश.
सीरियल डेटिंग के इशारे
1. हर रिलेशनशिप की शुरुआत बहुत जल्दी और एक्साइटमेंट के साथ होती है.
2. एक रिश्ता खत्म होते ही कुछ ही दिनों में नया रिलेशन शुरू हो जाता है.
3. इंसान को अकेले रहना मुश्किल लगता है.
4. हर पार्टनर में कोई न कोई कमी जल्दी दिखने लगती है.
5. पुराने रिश्तों की गलतियों से सबक नहीं लिया जाता.
ऐसा क्यों होता है?
सीरियल डेटिंग के पीछे कई मेंटल और इमोशनल कारण हो सकते हैं. जैसे-
1. जज्बाती खालीपन: कुछ लोग प्यार और अपनापन पाने के लिए बार-बार रिश्ते बनाते हैं.
2. लो कॉन्फिडेंस: जब किसी को खुद से ज्यादा दूसरों की रिकॉगनिशन चाहिए होती है, तब वे रिलेशनशिप में सिक्योरिटी ढूंढते हैं.
3. कमिटमेंट का डर: कई बार लोग डीप रिलेशनशिप से डरते हैं, इसलिए सुपरफिशियल और शॉर्ट टर्म रिलेशनशिप में ही उलझे रहते हैं.
4. पुराने ब्रेकअप की भरपाई: कोई पुराना रिश्ता टूटने का दुख दूर करने के लिए नया रिलेशनशिप शुरू कर देता है.
इसका असर
सीरियल डेटिंग से इंसान को थोड़े वक्त के लिए खुशी तो मिल सकती है, लेकिन ये लॉन्ग टर्म में इमोशनल स्ट्रेस, अफसोस और रिश्तों में नाकामी की वजह बन सकता है. इससे न सिर्फ खुद के जज्बात को नुकसान पहुंचता है, बल्कि सामने वाले शख्स को भी ठेस पहुंच सकती है.
क्या करना चाहिए?
अगर आप या आपके जानने वाला कोई शख्स सीरियल डेटिंग में डूबा है, तो सबसे जरूरी है खुद को समझना, अकेले रहना सीखना और प्रोफेशनल काउंसलिंग लेना. रिश्ते तभी कामयाब होते हैं जब वो समझदारी और इमोशनल स्टेबिलिटी पर बेस्ड हों.