जब हर तरफ 'सैयारा' मूवी की बातें हो रही हैं, तो क्यों न हम ये जान लें कि इस लफ्ज का मतलब आखिर होता क्या है. इसका इस्तेमाल बॉलीवुड फिल्मों में महबूब के लिए अक्सर किया जाता है.
Trending Photos
Saiyaara Meaning: मोहित सूरी की डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' का खुमार जेन जी के बीच जबरदस्त तरीके से देखा जा रहा है. इसमें लीड रोल निभाने वाले अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) जवां दिलों की धड़कन बन चुके हैं. सभी की जुबां पर मूवी का टाइटल सॉन्ग छाया हुआ है, जिसके लिरिक्स इरशाद कामिल (Irshad Kamil) ने लिखें हैं और इसे सिंगर फहीम अब्दुल्लाह (Faheem Abdullah) ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. लेकिन क्या आपको 'सैयारा' लफ्ज के मायने पता हैं?
फिल्म गाने में 'सैयारा' का मतलब
इस गाने को डीकोड किया है, फेमस इंफ्लूएंसर समीर ने, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @gowithsameer पर एक वीडियो के जरिए बताया, "सैयारा एक अरबी लफ्ज है जिसका मतलब होता है- सितारे या प्लानेट जो आसमान में ट्रैवल करता है. इस फिल्म में हीरोइन अपने महबूब को सैयारा बोल रही है, "हो न तुम मेरे सैयारा?", ऐसा इसलिए है, क्योंकि जैसे सितारे हमारा जहां रोशन करते हैं, वैसे ही मेरे महबूब के होने की वजह से मेरा जहां रोशन है. लेकिन कुछ दिनों से मेरी जिंदगी में बहुत अंधेरा है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मेरा सैयारा मुझे रोशनी नहीं दे रहा, या बदल गया है, वो अब भी वही कर रहा है, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से सितारों की रोशनी हम तक नहीं पहुंचती, उसी तरह हम दोनों के बीच थोड़ी नाराजगी है, दूरियां है, इसलिए रोशनी उस तक पहुंच नहीं रही है. यही वजह से कहते हैं, "सैयारा तू तो बदला नही है, मौसम जरा सा रूठा हुआ है."
बॉलीवुड में सैयारा शब्द का इस्तेमाल
हिंदी फिल्मों के गानों में 'सैयारा' लफ्ज का इस्तेमाल अक्सर महबूब के लिए होता है. मोहित सूरी की इस मूवी से पहले भी इस शब्द को बेहतरीन गानों में पिरोया गया है. आपको याद होगा कि साल 2012 में सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की पॉपुलर फिल्म 'एक था टाइगर' (Ek Tha Tiger) रिलीज हुई थी, जिसका गाना 'सैयारा मैं सैयारा...सैयारा तू सैयारा, सितारों के जहां में मिलेंगे अब यारा' काफी फेमस हुआ था. जिसका मतलब है कि जब हम दोनों के बीच जो फर्क है, वो आखिर में खत्म हो जाएगे और फिर हम सितारे बन जाएंगे, और सितारों के जहां में हम दोनों की मुलाकात होगी. बता दें कि इस मूवी में सलमान इंडिया के और कटरीना पाकिस्तान की जासूस थीं. जिनका प्यार में एक होना मुश्किल था, इसलिए दोनों सैयारा बनकर सितारों की दुनिया में मिलने की बात कर रहे थे.