Women Styling Tips: ऐसी बहुत सी लड़कियां है, जिनकी हाइट कम होने की वजह से अपना कॉन्फिडेंट खो देती हैं. अगर आप भी स्टाइलिश और लंबा दिखना चाहती हैं, तो कुछ कमाल के टिप्स को फॉलो करके लंबी दिख सकती हैं.
Trending Photos
Women Styling Tips: हर महिला को तैयार होकर बाहर जाना खूब पसंद होता है, जिससे उसकी स्टाइलिंग की हर कोई तारीफ करें. कई छोटी हाइट वाली लड़कियां कद को लंबा दिखाने के लिए हील्स पहनती हैं कभी-कभी उनके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी भी होने लगती है. आपके कपड़े पहनने का ढंग आपकी हाइट को काफी ज्यादा प्रभावित करता है. आइए जानते हैं उन 5 फैशन टिप्स के बार में जो आपकी पर्सनैलिटी पर चार-चांद लगा देगी.
1. हाई-वेस्ट जींस
अगर आप अपनी हाइट को लंबा दिखाना चाहते हैं, तो हाई-वेस्ट जींस आपको जरूर पहननी चाहिए, इससे फैट छिपाने में भी आपको मदद मिलती है. वार्डरोब में इसको शामिल कर सकते हैं. इस तरह के आउटफिट्स आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे.
2. मोनोक्रोम लुक
आपको अलग-अलग रंग के कपड़े पहनने के बजाय एक ही रंग के कपड़े का चुनाव करना चाहिए, इससे आपका लुक लंबा नजर आएगा. अगर आप ब्लू रंग का टॉप पहन रहे हैं तो जींस भी ब्लू ही कैरी करें. एक कलर के आउटफिट्स आपके कद को बड़ा दिखाने में काफी ज्यादा मददगार होगा.
3. वी-नेक आउटफिट
सही नेकलाइन का चुनाव करना बेहद ही जरूरी है ये आपके कद को ऊंचा दिखाने में काफी ज्यादा मददगार साबित होती है. वी-नेक या डीप नेकलाइन आउटफिट को पहनने से गर्दन लंबी दिखाई देती है. डीप नेकलाइन के आप अलग-अलग खूबसूरत से आउटफिट को कैरी करके क्यूट लग सकती हैं.
4. फिटेड आउटफिट
अगर आपकी छोटी हाइट है तो आपको कभी भी ढीले कपड़े नहीं पहनने चाहिए ये आपके कद को छोटा दिखाता है. लुक को लंबा दिखाने के लिए आपको फिटेड कपड़े जरूर पहनने चाहिए. बॉडीकॉन आउटफिट्स को आप कहीं स्पेशल जगह जानें के लिए भी पहन सकती हैं.
5. क्रॉप टॉप
आपको कभी भी अधिक लंबे टॉप को नहीं पहनना चाहिए, इससे आपकी हाइट छोटी दिखती है. स्किनी जींस आपके कद को छोटा दिखा सकती है. छोटे टॉप और क्रॉप टॉप को पहनें. क्रॉप टॉप विद पैंट को पहनकर स्टाइलिश नजर आ सकती है. अगर आप छोटी हाइट से परेशान हैं, तो आपको इस तरह का फैशन टिप्स जरूर फॉलो करना चाहिए.