डिनर डेट पर पहन सकती हैं बैकलेस ड्रेस, जानें आपकी ड्रेस के लिए बेस्ट इनरवियर
Advertisement
trendingNow12842626

डिनर डेट पर पहन सकती हैं बैकलेस ड्रेस, जानें आपकी ड्रेस के लिए बेस्ट इनरवियर

कई बार लड़कियां बैकलेस या फिर डीप नेकलाइन ड्रेस कैरी करना चाहती हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आता है कि इन ड्रेस के साथ किस तरह का इनरवियर कैरी करना चाहिए. आइए जानते हैं बैकलेस ड्रेस के लिए बेस्ट इनरवियर. 

डिनर डेट पर पहन सकती हैं बैकलेस ड्रेस, जानें आपकी ड्रेस के लिए बेस्ट इनरवियर

रोमांटिक डेट पर लड़कियां अक्सर वेस्टर्न आउटफिट कैरी करना पसंद करती हैं. अगर आप भी डिनर डेट पर बैकलेस गाउन या ड्रेस पहनने का सोच रही हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि इस तरह की ड्रेस के साथ कौन सी ब्रा या इनरवियर कैरी करना चाहिए. आइए जानते हैं बैकलेस ड्रेस के लिए बेस्ट इनरवियर कौन सी है. 

स्टीकी ब्रा 
बैकलेस ड्रेस के साथ आप सिलिकॉन ब्रा कैरी कर सकती हैं. अगर आपकी ड्रेस की नेकलाइन काफी डीप है तो आप स्टीकी इयरवियर कैरी कर सकती हैं. सिलिकॉन ब्रा बिना किसी स्ट्रैप्स आपको अच्छा सपोर्ट देती है. स्टीकी ब्रा शरीर में चिपक जाती है. स्टीकी ब्रा यूज करने से पहले अपनी स्किन को साबुन से साफ कर लें ताकि स्टीकी ब्रा को चिपकाते समय दिक्कत ना हो. 

टेप ब्रा 
बैकलेस और डीप नेकलाइन ड्रेस के साथ आप टेप ब्रा कैरी कर सकती हैं. टेप ब्रा को आप अपनी ड्रेस के अनुसार यूज कर सकती हैं. टेप ब्रा की मदद से आप ड्रेस के अनुसार बॉडी को शेप दे सकते हैं. टेप ब्रा यूज करने से अपनी स्किन को अच्छे साफ कर लें. स्किन पर किसी तरह का ऑयल या फिर लोशन लगाने से बचें. ड्राई स्किन पर टेप अच्छे से चिपक सकती है. 

बैकलेस ब्रा 
डीप नेकलाइन और बैकलेस  ड्रेस के साथ आप बैकलेस ब्रा कैरी कर सकती हैं. बैकलेस ब्रा में ट्रांसपेरेंट और लो कट बैक बैंड होता है जो कि ड्रेस पहनने के बाद भी नजर नहीं आता है. इस तरह की ब्रा को आप लॉन्ग टाइम तक यूज कर सकती हैं. 

Trending news

;