Viral: चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए शख्स ने जैसे ही चालू किया कार का AC, हवा के साथ निकल आया सांप, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12798742

Viral: चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए शख्स ने जैसे ही चालू किया कार का AC, हवा के साथ निकल आया सांप, देखें वीडियो

Snake Viral News: चीलचिलाती गर्मी में राहत पाने के लिए शख्स ने जैसे ही कार का एसी चालू किया, डैशबोर्ड से हवा के साथ सांप निकल आया. यह डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

Viral: चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए शख्स ने जैसे ही चालू किया कार का AC, हवा के साथ निकल आया सांप, देखें वीडियो

Viral X Post: सोचिए आप ऑफिस के लिए तैयार होकर अपनी कार में बैठते हैं, गाड़ी स्टार्ट करते हैं और सफर की शुरुआत करते हैं। सबकुछ सामान्य चल रहा होता है, लेकिन जैसे ही आप कार का एसी ऑन करते हैं, आपके सामने डैशबोर्ड से एक सांप निकल आए तो? ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने शेयर किया है जो कार चला रहा था. उसने जैसे ही एसी चालू किया, डैशबोर्ड के पास से एक जीवित सांप दिखाई देने लगा.

डैशबोर्ड से झांकता सांप

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी कार ड्राइव कर रहा है. जैसे ही वह एसी चालू करता है, डैशबोर्ड के वेंट के पास से एक सांप की हलचल दिखाई देती है. सांप धीरे-धीरे बाहर निकलता है और कार के भीतर रेंगता नजर आता है. यह दृश्य न सिर्फ चौंकाने वाला है बल्कि बेहद डरावना भी. इस फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) पर @simonsarris नाम के यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “जैसे ही मैंने कार का एसी चालू किया, मुझे डैशबोर्ड से सांप निकलता हुआ दिखा.”

 

पोस्ट देख लोग कर रहे हैं कमेंट 

इस वीडियो को अब तक 17.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबिक हजारों लोग इसे लाइक किए हैं. वहीं की लोग इसे रीट्वीट किया है और हजारों की संख्या में कमेंट आ चुके हैं. हर किसी की प्रतिक्रिया अलग-अलग रही, लेकिन एक बात सबमें कॉमन थी डर. एक यूजर ने लिखा, “आपने तो अब एक नया डर पैदा कर दिया है. अब से पहले कभी डैशबोर्ड में सांप की कल्पना भी नहीं की थी.” एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “भाई, अब तो कार के किराए में सांप को भी जोड़ लो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर मेरे साथ ऐसा होता, तो मैं कार से कूदकर सीधा भाग जाता.” कुछ लोगों ने चिंता जताई कि आखिर सांप वहां पहुंचा कैसे? कई लोगों ने सलाह दी कि कार पार्क करने से पहले यह जरूर देख लें कि कहीं आसपास झाड़ियां या खुले इलाके न हों, जहां सांप आसानी से घुस सके.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;