Trending Photos
Funny Board Exam Paper: यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षा की आंसर शीट्स की चेकिंग चल रही है. इस बार 24 फरवरी से 12 मार्च तक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुईं. 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया. नतीजे अप्रैल में आएंगे लेकिन कॉपियां जांचते वक्त कुछ अजीब चीजें सामने आ रही हैं. शामली में आरके इंटर कॉलेज की कॉपियां जांची जा रही हैं. एक टीचर को 10वीं की साइंस की कॉपी में कुछ अजीब मिला. छात्र ने साइंस के सवालों के जवाब की जगह बॉलीवुड गानों के बोल लिखे थे. उसने “जादू है, नशा है” और “तू कितनी अच्छी है” जैसे गाने लिखे. ऐसा लगता है कि वह जवाब देने से ज्यादा टीचर को खुश करना चाहता था.
लव स्टोरी बन गई कॉपी
ईस्टर्न उत्तर प्रदेश की कई कॉपियों में भी ऐसा ही हुआ. एक छात्र ने साइंस की कॉपी में अपनी लव स्टोरी लिख दी. उसने सवालों के जवाब छोड़कर अपनी प्रेम कहानी को कई पन्नों में लिखा. टीचर हैरान रह गए. लेकिन इस कोशिश का कोई फायदा नहीं हुआ. उस छात्र को शून्य (0) नंबर मिले.
पास करने की गुहार
कई छात्रों ने कॉपियों में पास करने की गुहार लगाई. एक लड़की ने सोशल साइंस की कॉपी में लिखा, “सर, मुझे पास कर दीजिए, मैं हमेशा आपकी नौकरानी बनूंगी.” एक और छात्र ने लिखा कि उसकी शादी होने वाली है, इसलिए उसे पास करना जरूरी है. कुछ कॉपियों में तो पैसे भी मिले. छात्रों ने सोचा शायद इससे टीचर रिश्वत ले लें, लेकिन सख्त नियमों के कारण ऐसा नहीं हुआ.
सख्त निगरानी में जांच
कॉपियों की जांच सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है. इससे कोई गड़बड़ी नहीं हो सकती. फिर भी, कुछ छात्रों ने भावुक अपील की कोशिश की. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही नतीजों की तारीख बताएगा. 30 लाख से ज्यादा छात्र अपने नंबरों का इंतजार कर रहे हैं. टीचरों का कहना है कि शायद परीक्षा का दबाव या न पढ़ने की वजह से छात्रों ने ऐसा किया. कुछ ने खाली कॉपी छोड़ने की बजाय कुछ भी लिख दिया. लेकिन इन कोशिशों से नंबर नहीं मिले. सख्त नियमों के तहत सिर्फ सही जवाबों को ही अंक दिए जा रहे हैं.