काम करते-करते निकला मौत का फन; ऑफिस में घुस गया विशालकाय सांप, वीडियो देख सहम गए लोग
Advertisement
trendingNow12772766

काम करते-करते निकला मौत का फन; ऑफिस में घुस गया विशालकाय सांप, वीडियो देख सहम गए लोग

Snake Viral Video: कोलोराडो में एक आदमी ने अपने ऑफिस में बड़े सांप को देखा और वीडियो बनाया. शुरुआत में उसे लगा यह जहरीला है, लेकिन बाद में पता चला कि यह बुल स्नेक है. 

काम करते-करते निकला मौत का फन; ऑफिस में घुस गया विशालकाय सांप, वीडियो देख सहम गए लोग

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चौकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक आदमी अपने ऑफिस में काम कर रहा था, तभी अचानक उसने अपने डेस्क के नीचे से एक बहुत बड़ा सांप निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद उसने यह नजारा कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिसे देखकर लोग सहम गए.

यह घटना कोलोराडो का बताया जा रहा है, जहां रहने वाला यह आदमी सोशल मीडिया पर ‘मिरेकल मैन कैश’ के नाम से जाना जाता है. वह अपने चैनल पर खजाने की खोज से जुड़ी जानकारियां और सुराग शेयर करता है. लेकिन इस बार उसे ऑफिस में एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.

कोलोराडो में ऑफिस के अंदर दिखा बड़ा सांप

वीडियो में देखा जा सकता है कि वह आदमी चौंक जाता है और कहता है, “ओह माय गॉड, देखो ये क्या है. मैं अपने ऑफिस में काम कर रहा था, तभी ये सांप अंदर आ गया.” वह थोड़ा डर गया था लेकिन फिर भी वह सांप को बाहर निकालने की कोशिश करता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सांप ऑफिस की दीवार के नीचे से रेंगते हुए स्लाइडिंग ग्लास दरवाजे की तरफ जा रहा है. उसने सांप को बाहर जाने के लिए कहता है, “अच्छा काम किया, बाहर निकलो.” कुछ ही देर में सांप दरवाजे से बाहर निकल गया और पास की चट्टानों के बीच छुप गया. आदमी ने अपनी सुरक्षा बनाए रखी और सांप को नुकसान नहीं पहुंचाया. शुरुआत में उसे लगा कि यह सांप जहरीला रैटलस्नेक हो सकता है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने तुरंत कहा कि यह कोई जहरीला सांप नहीं, बल्कि बुल स्नेक है. बुल स्नेक कोलोराडो में आम पाया जाता है और यह जहरीला नहीं होता.

 

सोशल मीडिया पर वीडिया वीडियो हुआ वायरल

वायरल इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई लोगों ने कहा कि यह सांप शुभ संकेत लेकर आया है और उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, इसलिए इसे मारना गलत होगा. कुछ लोग मजाक में कह रहे हैं कि अब यह सांप उसी ऑफिस का मालिक हो गया है और उसे अपना डेस्क और कुर्सी देनी चाहिए.

 

 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;