Madhya Pradesh Viral News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में होली पर सोना-चांदी नहीं, बल्कि शक्कर से बने हारों की जबरदस्त मांग है. ये हार होलिका माता को चढ़ाए जाते हैं और दामाद, बेटियों व बच्चों को उपहार में दिए जाते हैं. बाजार में ये हार ₹120 किलो बिक रहे हैं, जिसे खरीदने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.
Trending Photos
Trending News: मध्य प्रदेश में आज भी कई पुरानी परंपराओं का पालन किया जाता है. बुरहानपुर जिले के मटका बाजार में हर साल एक खास बाजार सजता है, जहां शक्कर से बने हार बिकते हैं. होली के त्योहार पर इन हारों का विशेष महत्व होता है. लोग होलिका माता को यह हार पहनाते हैं और अपने दामाद, बेटियों व बच्चों को उपहार में देते हैं. घर के छोटे बच्चों को भी यह हार पहनाए जाते हैं. बाजार में ये हार ₹120 प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं. इसके अलावा, शक्कर से बने नारियल भी उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग पूजा में किया जाता है.
एमपी में होली पर चीनी के हार की जबरदस्त मांग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां सोने-चांदी के नहीं, बल्कि शक्कर से बने हार मिलते हैं, जिन्हें लोग होली के लिए खरीदते हैं. होली के पर्व पर इन हारों का खास महत्व होता है. लोग पहले होलिका माता को यह हार पहनाते हैं, फिर दामाद, बेटियों और बच्चों को भी उपहार में देते हैं. इसलिए इनकी मांग काफी ज्यादा होती है. बाजार में दो दर्जन से अधिक दुकानें लगती हैं, जहां ये हार बिकते हैं.
इस जिले में बढ़ी चीनी के हार की डिमांड
शक्कर से बने हार यहां ₹120 किलो की दर से बिक रहे हैं. इन्हें खरीदने के लिए न सिर्फ जिले के लोग, बल्कि महाराष्ट्र से भी खरीदार आ रहे हैं. इन हारों को शक्कर और रस्सी से बनाया जाता है. दुकान संचालक इसकी तैयारी 15 दिन पहले ही शुरू कर देते हैं. रोजाना क्विंटलों में इनकी खरीदी होती है.