Chandra Gochar 2025 Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रह को मन का कारक माना गया है. चंद्र देव शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में चंद्रमा का यह गोचर किन 4 राशि वालों के लिए लाभकारी है, जानिए.
Trending Photos
Chandra Gochar 2025: हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथ के अगले दिन अमावस्या मनाई जाती है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन अमावस्या 27 फरवरी को मनाई जा रही है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, फाल्गुन अमावस्या के दिन मन के कारक चंद्र देव अपनी चाल बदल रहे हैं. चंद्र देव इस वक्त मकर राशि में विराजमान हैं और फाल्गुन अमावस्या पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. ऐसे में चंद्रमा का यह राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए शुभ और लाभकारी है, चलिए जानते हैं.
वृषभ राशि
चंद्र देव के कुंभ राशि में गोचर से वृषभ राशि के जातकों को लाभ मिलने की संभावना है. इस राशि के स्वामी मंगल देव हैं, और आराध्य हनुमान जी हैं. सूर्य देव की कृपा से करियर में सफलता प्राप्त होगी और आमदनी में वृद्धि होगी. अधूरे काम पूरे होंगे और पार्टनर के साथ संबंध मधुर रहेंगे. किसी विशेष कार्य में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. यह समय निवेश के लिए अनुकूल है. मंगल देव की कृपा पाने के लिए मसूर दाल, गुड़, चावल, आटा, नमक और मैदा आदि का दान करें.
कर्क राशि
चंद्र देव की चाल में बदलाव मकर राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. महादेव की कृपा से उनकी सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. अधूरे कार्य पूरे होंगे, घर में मेहमानों का आगमन होगा और अविवाहित जातकों के विवाह की चर्चा हो सकती है. चंद्र देव की कृपा से तनाव और चिंता दूर होगी, साथ ही कोई बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है. बड़े भाई-बहनों से स्नेह मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. घर में खुशहाली बनी रहेगी और मां का विशेष प्रेम व आशीर्वाद प्राप्त होगा. भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सोमवार और शनिवार को गंगाजल या कच्चे दूध से अभिषेक करें.
सिंह राशि
ज्योतिष गणना के अनुसार, चंद्रमा का गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. इस दौरान व्यापार में आर्थिक वृद्धि होगी और नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा और व्यापार में निवेश लाभकारी सिद्ध होगा. यात्रा के योग बन सकते हैं, जिससे आर्थिक लाभ होगा. साथ ही, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और आत्मिक शांति की अनुभूति होगी.
कुंभ राशि
इस बार चंद्र देव कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा. धन की आवक बढ़ेगी, रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा और नौकरीपेशा जातकों को तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और जमीन या पानी से जुड़े कार्य करने वालों को बड़ा लाभ हो सकता है. व्यापारियों को अपने कारोबार में विस्तार देखने को मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)