India vs England Test: 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल बराबरी पर है. लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में 5 शतकों के बावजूद भारत हार गया था. इंग्लैंड ने उसे 5 विकेट से हरा दिया. उसके बाद एजबेस्टन में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और मेजबान टीम को हरा दिया.
Trending Photos
India vs England Test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. तेज गेंदबाज आकाश दीप को अचानक ही मैदान से बाहर जाना पड़ा. मैच के चौथे दिन रविवार (13 जुलाई) को इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान आकाश की पीठ में समस्या हुई. फिजियो को मैदान पर बुलाया गया और उसके बाद उन्हें ग्राउंड छोड़कर बाहर जाना पड़ा. टीम इंडिया के लिए मैच की स्थिति को देखते हुए यह एक बड़ा झटका है.
हैरी ब्रूक को मारा बोल्ड
भारत के लिए मैच के चौथे दिन आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने अपनी लाइन और लेंग्थ से अंग्रेज बल्लेबाजों को बांधे रखा. इस दौरान दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाजी हैरी ब्रूक ने उनके ऊपर प्रहार करने की कोशिश की. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगा दिया. इसके बाद आकाश ने तुरंत ही उनसे बदला ले लिया. उन्होंने हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड को चौथा झटका दे दिया. ब्रुक 19 गेंद पर 23 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल-जैक क्रॉली 'विवाद' में सुनील गावस्कर का IPL कनेक्शन, जोनाथन ट्रॉट पर क्यों भड़के अनिल कुंबले?
एजबेस्टन में बरपाया था कहर
आकाश ने पहली पारी में 23 ओवर गेंदबाजी की थी और उन्होंने 92 रन दिए थे. आकाश को कोई सफलता नहीं मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में वह ज्यादा खतरनाक दिखे. उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की. हैरी ब्रुक ने आक्रामक होने की कोशिश की तो उन्हें बोल्ड मार दिया. आकाश ने एजबेस्टन में खेले गए पिछले टेस्ट में जबरदस्त गेंदबाजी की थी. उन्होंने दोनों पारियों को मिलकर 10 विकेट हासिल किए और भारत को इस ग्राउंड पर पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: 130 करोड़ की हवेली, 'फ्लाइंग' कार...वीरेंद्र सहवाग की लग्जरी लाइफस्टाइल, इतना है नेट वर्थ
सीरीज में बराबरी पर भारत
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल बराबरी पर है. लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में 5 शतकों के बावजूद भारत हार गया था. इंग्लैंड ने उसे 5 विकेट से हरा दिया. उसके बाद एजबेस्टन में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और मेजबान टीम को हरा दिया. इस तरह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. लॉर्ड्स में जीतने वाली टीम 2-1 से आगे हो जाएगी.