India All Time Best Test Playing 11: भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इन दिनों टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. वह डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन चयनकर्ताओं की नजर युवाओं पर है.
Trending Photos
India All Time Best Test Playing 11: भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इन दिनों टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. वह डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन चयनकर्ताओं की नजर युवाओं पर है. 37 साल के इस अनुभवी खिलाड़ी को जून 2023 के बाद से टेस्ट में मौका नहीं मिला है. उन्होंने भारत के लिए 103 मुकाबलों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए. इस दौरान पुजारा के बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले. इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले पुजारा ने टेस्ट में भारत की ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 चुनी है.
खुद को रखा बाहर
पुजारा द्वारा चुनी गई टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं कुछ क्रिकेटरों को उन्होंने जगह नहीं दी है. उनमें खुद पुजारा का नाम भी शामिल है. पुजारा ने तीसरे नंबर पर खुद को नहीं रखा. उन्होंने महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को इस क्रम के लिए सेलेक्ट किया है. उन्होंने खुद को टीम में न चुनते हुए कहा कि द्रविड़ उनसे कहीं बेहतर बल्लेबाज थे. अपनी टीम की शुरुआत करते हुए उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और विस्फोटक पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को ओपनर बल्लेबाज के रूप में चुना है.
गावस्कर-सहवाग की जोड़ी
ओपनर का चुनाव करते हुए पुजारा ने कहा कि दोनों बल्लेबाज अपनी खेल शैली और मानसिकता में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. जहां गावस्कर को अक्सर शांत स्वभाव का माना जाता था, वहीं 'मुल्तान के सुल्तान' सहवाग अपनी विस्फोटक खेल शैली के लिए जाने जाते थे. इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने खुद को क्यों नहीं चुना और द्रविड़ को क्यों तरजीह दी तो पुजारा ने विनम्रता से जवाब दिया कि द्रविड़ उनसे कहीं बेहतर बल्लेबाज थे.
विकेटकीपिंग में पंत पर भारी धोनी
पुजारा ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए नंबर चार पर पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को चुना. पांचवें नंबर पर पुजारा ने हाल ही में संन्यास लेने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को रखा है. पुजारा ने यह भी तर्क दिया कि उन्होंने उन्हें उनके डेब्यू के सालों के आधार पर चुना है. निश्चित रूप से तेंदुलकर वरिष्ठ खिलाड़ी थे. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के लिए उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को चुना. पुजारा ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी नाम लिया, लेकिन युवा खिलाड़ी पर धोनी को तरजीह दी. मध्यक्रम में एक और मैराथन बल्लेबाजी करने वाले वीवीएस लक्ष्मण को जगह दी है. पुजारा ने आगे कहा, ''धोनी और ऋषभ पंत करीब हैं. अभी एमएस धोनी को चुना है क्योंकि ऋषभ पंत एक क्रिकेटर के रूप में बेहतर कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि उनके करियर के अंत में मुझे यह कहना पड़ेगा कि यह ऋषभ पंत हो सकते हैं.''
गेंदबाजी में कई दिग्गजों के नाम
पुजारा ने गेंदबाजी विभाग में 37 वर्षीय खिलाड़ी ने महान ऑलराउंडर और पूर्व विश्व चैंपियन कपिल देव (Kapil Dev) को चुना. उनके साथी के रूप में उन्हें आधुनिक युग के दिग्गज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से बेहतर कोई नहीं मिला. उन्होंने अनिल कुंबले (Anil Kumble) और रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin) के रूप में दो प्रमुख स्पिनरों को चुना. पुजारा ने दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज जहीर खान और 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले इशांत शर्मा को सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 में नहीं रखा है.
ये भी पढ़ें: भारत के 5 स्टार जो कभी इंग्लैंड में टेस्ट शतक नहीं लगा पाए, लिस्ट में एक से बढ़कर एक दिग्गज
पुजारा की सर्वकालिक भारतीय टेस्ट प्लेइंग-11
सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, कपिल देव और जसप्रीत बुमराह.