अभी संन्यास नहीं लेंगे धोनी...KKR को हराने के बाद रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान, खुशी से झूम उठेंगे 'थाला' फैंस
Advertisement
trendingNow12747800

अभी संन्यास नहीं लेंगे धोनी...KKR को हराने के बाद रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान, खुशी से झूम उठेंगे 'थाला' फैंस

Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings: मैच से पहले ऐसी खबरें आई थीं कि धोनी का ईडन गार्डन्स में यह आखिरी मैच होगा. मैच के बाद चेन्नई के कप्तान ने संन्यास को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में अभी सोच भी नहीं रहे हैं.

अभी संन्यास नहीं लेंगे धोनी...KKR को हराने के बाद रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान, खुशी से झूम उठेंगे 'थाला' फैंस

Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हरा दिया. यह सीजन में चेन्नई की सिर्फ तीसरी जीत है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. मैच से पहले ऐसी खबरें आई थीं कि धोनी का ईडन गार्डन्स में यह आखिरी मैच होगा. मैच के बाद चेन्नई के कप्तान ने संन्यास को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में अभी सोच भी नहीं रहे हैं.

आखिरी ओवर में धोनी का छक्का

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने अजिंक्य रहाणे (48 रन), आंद्रे रसेल (38) और मनीष पांडे (नाबाद 36) रन की पारी बदौलत  20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाकर मैच को जीत लिया. चेन्नई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद पर 52 और शिवम दुबे ने 40 गेंद पर 45 रन बनाए. उर्विल पटेल ने 11 गेंद पर 31 रन की तेज पार खेली. रवींद्र जडेजा ने 19 और कप्तान धोनी ने नाबाद 17 रन बनाए. चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन बनाने थे. धोनी ने आंद्रे रसेल की गेंद पर छक्का मारकर मैच को चेन्नई की ओर मोड़ दिया.

'कुछ चीजें हमारे तरीके से नहीं हुईं'

एमएस धोनी ने मैच के बाद कहा कि यह तीसरा गेम है जिसे उनकी टीम ने जीता है. उन्होंने कहा, ''यह सिर्फ तीसरा गेम है जिसे हमने जीता है. कुछ चीजें हमारे तरीके से नहीं हुईं. आप इसके बारे में भावुक हो सकते हैं, कारण के बारे में बात कर सकते हैं लेकिन आपको इसके बारे में व्यावहारिक होना होगा. बस इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि 25 खिलाड़ी कहां फिट हो सकते हैं. प्रतिस्पर्धी बनना चाहते हैं लेकिन आप जवाब भी चाहते हैं - कौन सा बल्लेबाज कहां फिट हो सकता है, कौन सा गेंदबाज परिस्थितियों और सभी के अनुसार कहां गेंदबाजी कर सकता है. जब हमने शुरुआत की, तो शायद ही कोई रन बना रहा था.''

ये भी पढ़ें: 1 ओवर में 11 गेंद फेंकने वाले गेंदबाज...IPL की शर्मनाक लिस्ट में मोहम्मद सिराज से लेकर हार्दिक पांड्या तक का नाम

आईपीएल भविष्य पर दिया बड़ा संकेत

धोनी ने अपने आईपीएल भविष्य के बारे में एक बड़ा संकेत दिया. उन्होंने बताया कि आईपीएल खत्म होने के बाद वह अपने शरीर पर काम करेंगे और अगले सीजन में संभावित वापसी के बारे में एक अच्छा संकेत दिया. धोनी ने फैंस के समर्थन और रिटायरमेंट पर कहा, ''यह वह प्यार और स्नेह है जो मुझे हमेशा मिला है. यह न भूलें कि मैं 42 साल का हूं. मैंने लंबे समय तक खेला है, उनमें से बहुतों को नहीं पता कि यह मेरा आखिरी समय कब होने वाला है (मुस्कुराते हुए), इसलिए वे मुझे खेलते हुए देखने आना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL डेब्यू में छक्के से खोला खाता...4 सिक्स से मचाई खलबली, धोनी को मिल गया ये विध्वंसक बल्लेबाज

आईपीएल खत्म होने के बाद करेंगे ये काम

धोनी ने आगे कहा, ''इस तथ्य से कोई बच नहीं सकता (कि मैं अपने करियर के अंतिम चरण में हूं). इस आईपीएल के खत्म होने के बाद मुझे यह देखने के लिए 6-8 महीने और कड़ी मेहनत करनी होगी कि मेरा शरीर इस दबाव को झेल सकता है या नहीं. अभी कुछ भी तय नहीं करना है लेकिन मैंने जो प्यार और स्नेह देखा है वह शानदार है.''

Trending news

;