IPL 2025 CSK SWOT Analysis: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब पांच बार जीत चुकी है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम अब छठी बार चैंपियन बनने के इरादे से इस सीजन में उतरेगी. नवंबर 2024 में सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था.
Trending Photos
IPL 2025 CSK SWOT Analysis: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब पांच बार जीत चुकी है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम अब छठी बार चैंपियन बनने के इरादे से इस सीजन में उतरेगी. नवंबर 2024 में सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस दौरान चेन्नईइ ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए. उसने कुछ पुराने दिग्गजों को वापस लाने का काम किया तो कुछ नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा.
पिछले साल प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी टीम
चेन्नई की टीम पिछली बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई थी. उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने नेट रनरेट के आधार पर बाहर कर दिया था. इस बार सीएसके की नजर 2023 के बाद खिताब जीतने पर होगी. साथ ही उसके पुराने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. 43 साल के इस खिलाड़ी ने संन्यास के संकेत दे दिए हैं. ऐसे में चेन्नई की टीम उन्हें खिताबी जीत के साथ विदाई देना चाहेगी. हम आपको यहां ऋतुराज की टीम कमजोरी-मजबूती के साथ-साथ संभावनाओं और खतरे के बारे में भी बता रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत
सीएसके की सबसे बड़ी ताकतों में से एक उसकी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है. इसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे और धोनी शामिल हैं. गायकवाड़ और कॉन्वे पिछले कुछ सीजन से शीर्ष क्रम में टीम की जान बने हुए हैं. फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र से आक्रामक स्ट्रोकप्ले के साथ बल्लेबाजी लाइनअप में बहुमुखी प्रतिभा लाने और जरूरत पड़ने पर पारी को संभालने की उम्मीद है. शिवम दुबे एक आक्रामक मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं जो अपनी पावर-हिटिंग क्षमता के साथ पारी को गति दे सकते हैं. धोनी करियर के अंतिम पड़ाव में भी फिनिशिंग क्षमताओं के साथ एक गेम-चेंजर बने हुए हैं. सीएसके के लिए एक और ताकत स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद शामिल हैं. जडेजा और अश्विन का अनुभव टीम के काम आएगा. वहीं, नूर अहमद अपनी मिस्ट्री स्पिन से सीएसके के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने WPL जीत रचा इतिहास, अनिल कुंबले-रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के स्पेशल क्लब में एंट्री
चेन्नई की कमजोरियां
सीएसके के तेज गेंदबाजी इकाई में मथीशा पथिराना को छोड़कर भरोसेमंद तेज गेंदबाज की कमी है. पथिराना अपनी सटीक यॉर्कर गेंदबाजी करने की क्षमता के कारण सीएसके के लिए एक विश्वसनीय तेज गेंदबाज हैं. खलील अहमद, मुकेश चौधरी और कमलेश नागरकोटी टीम में हैं, लेकिन तीनों ने अभी तक डेथ ओवरों में कुछ खास नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस और इंग्लैंड के जेमी ओवर्टन को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन आईपीएल में दोनों को अभी खुद को साबित करना है. एक और बड़ी कमजोरी धोनी, जडेजा और अश्विन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की उम्र का बढ़ना है. तीनों को दो महीने के लंबे टूर्नामेंट में फिटनेस और निरंतरता के साथ संघर्ष करना पड़ सकता है.
चेन्नई के लिए अवसर
सीएसके हमेशा नई प्रतिभाओं को सामने लाती है. ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, रचिन रवींद्र, सैम करन, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे जैसे खिलाड़ी इसी लिस्ट में शामिल हैं. इनमें से कुछ दूसरी टीमों में चले गए हैं. इस सीजन में भी टीम कुछ नए खिलाड़ियों को चमकने का मौका दे सकती है. कमलेश नागरकोटी, आंद्रे सिद्धार्थ, अंशुल कंबोज और शेख रशीद जैसे खिलाड़ियों को आगामी सीजन में ज्यादा मौके मिलने के उम्मीद है. इनमें अंशुल और सिद्धार्थ पर सबकी नजर ज्यादा है. ये दोनों इस सीजन की खोज साबित हो सकते हैं.
चेन्नई के लिए खतरा क्या?
सीएसके के लिए हमेशा से एक बड़ा खतरा उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर उनकी अति-निर्भरता रही है. पिछले सीजन में शिवम दुबे पूर्व कप्तान धोनी के साथ टीम के लिए सबसे विश्वसनीय मध्यक्रम के बल्लेबाजों में से एक के रूप में उभरे, लेकिन उनके अलावा निचले मध्यक्रम में निरंतरता की कमी थी. यदि शीर्ष क्रम नाकाम रहता है तो सीएसके इससे परेशान हो सकता है. सीएसके के लिए एक और खतरा उनके तेज गेंदबाजी विभाग में गहराई की कमी है. अगर पथिराना फिट नहीं होते तो टीम की परेशानियां बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: आसमान से गिरे, खजूर पर अटके...बाबर-रिजवान के बिना भी पाकिस्तान पस्त, न्यूजीलैंड में बना शर्मनाक रिकॉर्ड
चेन्नई सुपरकिंग्स फुल स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना , महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष.