India vs England Edgbaston Test: इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया काफी दबाव में है. लीड्स में लगातार दबदबा बनाए रखने के बावजूद मैच के अंतिम दिन टीम को शिकस्त मिली. अब एजबेस्टन में 2 जुलाई से दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. उससे पहले एक बड़ी खबर ने सबको हैरान कर दिया है.
Trending Photos
India vs England Edgbaston Test: इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया काफी दबाव में है. लीड्स में लगातार दबदबा बनाए रखने के बावजूद मैच के अंतिम दिन टीम को शिकस्त मिली. अब एजबेस्टन में 2 जुलाई से दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. उससे पहले एक बड़ी खबर ने सबको हैरान कर दिया है. भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले मैच से बाहर हो सकते हैं. टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम देने का फैसला कर सकती है.
सीरीज के 2 टेस्ट से बाहर रह सकते हैं बुमराह
बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ऐसा किया जा सकता है. पहले टेस्ट में हार के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि वे पांच टेस्ट मैचों में से दो में बुमराह को आराम देने की योजना पर कायम रहेंगे. बुमराह ने हेडिंग्ले में 43.4 ओवर फेंके और दूसरे टेस्ट के लिए एक सप्ताह का समय होने के बावजूद उन्हें आराम दिए जाने की संभावना है. यहां हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में उनकी जगह ले सकते हैं:
1. अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह बुमराह के लिए एक आदर्श विकल्प प्रतीत होते हैं और नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं. वह बुमराह के समान नहीं हैं, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में कोई भी वर्तमान में बुमराह से मेल नहीं खा सकता है. हालांकि, बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज में विकेट लेने की वास्तविक क्षमता है. उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन इससे पहले काउंटी क्रिकेट में प्रभावित किया है. 21 फर्स्ट क्लास मैचों में अर्शदीप ने अब तक 66 विकेट लिए हैं और वह अपनी इच्छानुसार लाल गेंद को स्विंग करा सकते हैं. अर्शदीप के टीम में शामिल होने से आक्रमण में विविधता भी आएगी क्योंकि वह बाएं हाथ के गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का 'मोस्ट वांटेड मुंडा'...इन 5 हसीनाओं से जुड़ा नाम, देखते ही दिल हारती हैं लड़कियां
2. आकाश दीप
आकाश दीप भी बुमराह की जगह लेने के लिए दूसरे टेस्ट में भारत के लिए एक और अच्छा विकल्प हैं. वह पहले ही भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 35.2 की औसत से 15 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने पिछले साल रांची में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं. इंग्लैंड में लगातार स्विंग होने वाली लाल गेंद के साथ आकाश दीप को दूसरे टेस्ट में मौका मिलने पर खतरनाक साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 58 साल का इंतजार...जो कपिल देव-धोनी और विराट नहीं पाए, वो करेंगे शुभमन गिल? एजबेस्टन में पलटेगा इतिहास
3. कुलदीप यादव
अगर टीम एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतरना चाहेगी तो कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. हालांकि, इसकी संभावना काफी कम है. एजबेस्टन में शुरू से ही तेज गेंदबाजों को काफी लाभ मिला है. कुलदीप ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 56 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड में अब तक उन्हें एक मैच में मौका मिला है और वह विकेट नहीं ले पाए थे. 2018 में विराट कोहली ने उन्हें लॉर्ड्स में उतारा था. अब देखना है कि वह सात साल बाद इंग्लैंड में कोई टेस्ट खेल पाते हैं या नहीं.