Video: हैप्पी रिटायरमेंट..., टेस्ट सीरीज के बीच एजबेस्टन में स्पेशल पार्टी, रवींद्र जडेजा के साथ ये क्या हो गया?
Advertisement
trendingNow12821236

Video: हैप्पी रिटायरमेंट..., टेस्ट सीरीज के बीच एजबेस्टन में स्पेशल पार्टी, रवींद्र जडेजा के साथ ये क्या हो गया?

India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में है. वहां लीड्स में पहला मुकाबला हारने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम अब बर्मिंघम के एजबेस्टन में मुकाबले की तैयारी में जुटी है. वहां 2 जुलाई से सीरीज का दूसरा मैच होना है.

Video: हैप्पी रिटायरमेंट..., टेस्ट सीरीज के बीच एजबेस्टन में स्पेशल पार्टी, रवींद्र जडेजा के साथ ये क्या हो गया?

India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में है. वहां लीड्स में पहला मुकाबला हारने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम अब बर्मिंघम के एजबेस्टन में मुकाबले की तैयारी में जुटी है. वहां 2 जुलाई से सीरीज का दूसरा मैच होना है. इस बीच टीम इंडिया को एक पार्टी एन्जॉय करने का मौका मिल गया. बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट से पहले एक वीडियो शेयर किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत को किया सेलिब्रेट

इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के एक साल पूरे होने पर केक काट रहे हैं. भारतीय टीम ने एक दशक तक आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार किया था और रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर खिताब जीता था.  उस अजेय वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी- ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा सहित अन्य सभी मुस्कुरा रहे थे. इन खिलाड़ियों की यादें ताजा हो गईं. 

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत का 'शापित' शतक...जब-जब लगाई सेंचुरी, टीम इंडिया को नहीं मिली जीत! शर्मनाक लिस्ट में नाम

बुमराह-पंत ने जडेजा को चिढ़ाया

बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. उनके साथियों ने सम्मान में उन्हें केक काटने के लिए कहा. इसके बाद शुद्ध ड्रेसिंग-रूम का मज़ा शुरू हुआ. खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को केक खिलाया और कुछ देर हंसी-मजांक किया. इसी क्रम में पंत और बुमराह दोनों ने जडेजा को एक टुकड़ा खिलाया और उन्हें 'हैप्पी रिटायरमेंट' कहकर चिढ़ाया. इस पर जडेजा ने तुरंत जवाब दिया और कहा, ''एक ही फॉर्मेट से लिया है बस.''

 

 

ये भी पढ़ें: टूट गई 148 साल की परंपरा...इस टूर्नामेंट में हो गए 4 बड़े बदलाव, 610 करोड़ रुपये प्राइज मनी, स्ट्रॉबेरी के भी बढ़े भाव

जडेजा, रोहित और विराट ने लिया था संन्यास

जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उनके साथ-साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी रिटायरमेंट का फैसला किया था. भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा और फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी उठाई. विराट कोहली ने फाइनल में शानदार बैटिंग की थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच मिला था. विराट ने मुश्किल परिस्थितियों में 59 गेंद पर 76 रन बनाए थे.

Trending news

;