India vs New Zealand Final: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कई दिग्गजों का वनडे करियर समाप्त हो रहा है. इसमें सबसे बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ का है. भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उस मैच में विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया था.
Trending Photos
India vs New Zealand Final: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कई दिग्गजों का वनडे करियर समाप्त हो रहा है. इसमें सबसे बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ का है. भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उस मैच में विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया था. उसके बाद यह बात सामने आई कि विराट को पहले स्मिथ ने रिटायरमेंट के बारे में बता दिया था. अब कुछ ऐसा ही भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच के दौरान दिखाई दिया.
विराट ने लगाया गले
विराट ने स्मिथ की तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान रवींद्र जडेजा को भी गले लगा दिया. जडेजा ने जब अपने 10 ओवर पूरे किए तो विराट उनके पास गए और उन्हें गले लगाया. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर को वायरल कर दिया और इस बात का अंदाजा लगाने लगे कि जडेजा का शायद यह आखिरी वनडे मैच है. हालांकि, अभी तक किसी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि यह उनका आखिरी वनडे मैच है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 'टॉस के बारे में चिंता...', रोहित शर्मा के बयान ने मचाई सनसनी, ब्रायन लारा के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी
जडेजा की खतरनाक बॉलिंग
फाइनल में जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने रविवार (9 मार्च) को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बांधे रखा. जडेजा ने खतरनाक बॉलिंग करते हुए सिर्फ 3 की इकोनॉमी रेट से रन दिए. 10 ओवर में उन्हें एक सफलता मिली. उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज टॉम लाथम को आउट किया. लाथम ने ग्रुप राउंड के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में शानदार शतक लगाया था.
— Sonusays March 9, 2025
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) March 9, 2025
Is this last game of Ravindra Jadeja ?
World Greatest ever fileder #INDvsNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/tYTuXDnArM
The way Virat hugged Jadeja after the completion of his 10 overs felt something different than usual, is this a sign that it's his last match? pic.twitter.com/zLPL9dUrfD
— PH Nika (@Nika_no_Gami) March 9, 2025
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच शुभमन गिल की टीम ने कर दिया बड़ा ऐलान, गुजरात टाइंटस में इस दिग्गज की वापसी
जडेजा का वनडे करियर
जडेजा ने भारत के लिए पहला वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ 2009 में खेला था. उन्होंने अब तक 204 वनडे खेले हैं. इस दौरान 231 विकेट झटके हैं. उन्होंने 2 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं.