नहीं होगा भारत और पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग का मैच रद्द
Advertisement
trendingNow12847308

नहीं होगा भारत और पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग का मैच रद्द

India vs Pakistan Match Cancelled: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 लीग में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच रद्द हो गया है. दरअसल, ZEE News की मुहिम का असर देखने को मिला है. पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. अंत में भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच रद्द करना ही पड़ा.

नहीं होगा भारत और पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग का मैच रद्द

India vs Pakistan Match Cancelled: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 लीग में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच रद्द हो गया है. दरअसल, ZEE News की मुहिम का असर देखने को मिला है. पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. अंत में भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच रद्द करना ही पड़ा.

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच रद्द

हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और ऑलराउंडर यूसुफ पठान जैसे क्रिकेटर्स ने आलोचनाओं के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के मैच से अपना नाम वापस ले लिया था. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का मैच रद्द कर दिया गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह भारत और पाकिस्तान के बीच पहला क्रिकेट मैच माना जा रहा था. हालांकि एजबेस्टन में यह मैच अब रद्द कर दिया गया है.

fallback

ZEE News की मुहिम का असर

ZEE News ने एक मुहिम चलाई थी कि आतंक को सपोर्ट करने वाले पाकिस्तान के साथ भारत को किसी भी तरह की कोई भी क्रिकेट नहीं खेलनी चाहिए. जल्द ही इस मुहिम का असर भी देखने को मिला. अंत में भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच रद्द करना ही पड़ा. बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे 6 देशों ने हिस्सा लिया है.

आधिकारिक बयान हुआ जारी

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग (WCL) में हम हमेशा से क्रिकेट को संजोते और पसंद करते आए हैं और हमारा एकमात्र उद्देश्य प्रशंसकों को कुछ अच्छे और खुशी के पल देना रहा है. इस साल पाकिस्तानी हॉकी टीम के भारत आने की खबर सुनने और हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच के साथ-साथ दोनों देशों के बीच विभिन्न खेलों के कुछ अन्य मुकाबलों को देखने के बाद, हमने WCL में भारत बनाम पाकिस्तान मैच रखने का सोचा - ताकि दुनिया भर के लोगों के लिए कुछ खुशनुमा यादें बन सकें, लेकिन शायद इस प्रक्रिया में, हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और उनकी भावनाओं को भड़काया.'

'प्रशंसकों से क्षमा चाहते हैं'

बयान में आगे कहा गया, 'इससे भी बढ़कर, हमने अनजाने में अपने भारतीय क्रिकेट दिग्गजों को, जिन्होंने देश को इतना गौरव दिलाया है, असहज कर दिया और हमने उन ब्रांडों को भी प्रभावित किया जिन्होंने खेल के प्रति प्रेम के कारण हमारा समर्थन किया था. इसलिए, हमने भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द करने का फैसला किया है. भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए हम एक बार फिर से क्षमा चाहते हैं और आशा करते हैं कि लोग समझेंगे कि हम बस प्रशंसकों के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे.'

फैंस में थी नाराजगी

दरअसल, पाकिस्तान चैंपियंस के साथ युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस टीम के मैच खेलने से भारतीय फैंस में पहले से ही गुस्सा और नाराजगी भरी हुई थी. बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान के पाले हुए आतंकवादियों ने भारत के 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी. यह घाव अभी भरा भी नहीं था कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने की खबर ने भारतीय फैंस में आक्रोश पैदा कर दिया था. इस मैच को लेकर युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे क्रिकेटर्स की खूब आलोचना भी हुई थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने 7 मई को लिया. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) में घुसकर कई आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया. इसके बाद जब पाकिस्तान ने पलटवार किया तो भारत ने उसे भी मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर उसके कई सैन्य ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. 7 मई से लेकर 10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच वार-पलटवार जारी रहा. अंत में 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया.

Trending news

;