IPL 2025 Chennai Super Kings: चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2025 में एक और करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने उसके होमग्राउंड में जाकर हरा दिया. चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार (25 अप्रैल) को चेन्नई को सीजन में सातवीं हार मिली.
Trending Photos
IPL 2025 Chennai Super Kings: चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2025 में एक और करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने उसके होमग्राउंड में जाकर हरा दिया. चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार (25 अप्रैल) को चेन्नई को सीजन में सातवीं हार मिली. सनराइजर्स ने 5 विकेट से मैच को जीत लिया. इस शिकस्त के बाद चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं और अब उसे कोई चमत्कार ही अंतिम 4 में पहुंचा सकता है.
3 खिलाड़ियों ने किया निराश
चेन्नई की टीम 9 मैचों में सिर्फ 2 जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. उसे अब अपने बाकी बचे पांच मैचों को हर हाल में जीतना होगा. इसके अलावा चेन्नई को अन्य टीमों के नतीजों पर भी ध्यान रखना होगा. इस सीजन में टीम को सिर्फ मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीत मिली है. सनराइजर्स के खिलाफ हार में उसके 3 बड़े खिलाड़ियों ने निराश किया है. उन तीनों की आईपीएल 2025 में कुल कीमत 16.1 करोड़ रुपये हैं. हम उनके बारे में आपको यहां बता रहे हैं...
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अभी भी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं धोनी की सेना, 'कट्टर दुश्मन' से लेनी होगी सीख, तब होगा चमत्कार
सैम करन
चेन्नई सुपरकिंग्स के पुराने खिलाड़ी सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स में थे. तब उनकी कीमत 18.50 करोड़ रुपये थी. इस सीजन के लिए सीएसके ने उन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा. करन पहले मैच से ही प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हो गए, लेकिन वह बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए इस कारण उन्हें टीम से निकाल दिया गया. अब सनराइजर्स के खिलाफ मौका मिला तो वह फिर से फुस्स हो गए. न तो बल्लेबाजी में चले और न ही गेंदबाजी में जलवा दिखा पाए. वह तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. उन्होंने 10 गेंद पर 9 रन बनाए. गेंदबाजी के लिए आए तो काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 2 ओवर में 25 रन लुटाए. करन ने इस सीजन में अब तक 3 मैच खेले हैं और सिर्फ 21 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'यह उचित नहीं है...', सनराइजर्स से हार के बाद भड़के धोनी, किसी को नहीं बख्शा
दीपक हुड्डा
चेन्नई की टीम हमेशा अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा करने के लिए जानी जाती है. उसने ऑक्शन में भी ऐसा ही किया. सीएसके ने अनुभवी बल्लेबाजी दीपक हुड्डा को खरीदकर सबको चौंका दिया. इसके बाद सबको लगा कि सीएसके में आकर दीपक का करियर अजिंक्य रहाणे की तरह पटरी पर आ जाएगा, लेकिन उन्होंने सबको निराश कर दिया. मेगा ऑक्शन के दौरान 1.70 करोड़ रुपये में खरीदे गए दीपक को इस सीजन में 4 मैच खेलने को मिले. वह इन मुकाबलों में बुरी तरह फ्लॉप हो गए. उन्होंने 7.25 की औसत और 74.36 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 29 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: 6, 6, 6, 6, 6...छक्कों की बौछार, 1-2 या 3 नहीं, इन धुरंधरों ने ओवर में लगाए 5 छक्के
शिवम दुबे
चेन्नई सुपरकिंग्स की सबसे बड़ी आस शिवम दुबे के लिए यह सीजन अब तक खास नहीं रहा है. पिछली बार तहलका मचाने वाले शिवम का बल्ला नहीं चल रहा है. वह संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने टीम के लिए 9 मैचों में 242 रन बनाए. ये इस सीजन में सीएसके के किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं, लेकिन वह अपने अंदाज में नहीं खेल पा रहे हैं. शिवम ने पिछले सीजन में 162.30 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. इस सीजन में यह घटकर 133.70 हो गया है. उन्होंने सिर्फ 17 चौके और 13 छक्के लगाए हैं. पिछली बार छक्कों की संख्या लगभग दोगुनी थी. उन्होंने आईपीएल 2024 में 28 छक्के उड़ाए थे. शिवम की बल्लेबाजी में आक्रामकता की कमी है और इसका सीधा असर मिडिल ओवरों में सीएसके के रनों पर देखने को मिलता है. शिवम को 12 करोड़ रुपये में सीएसके ने खरीदा है और आने वाले मैचों में उन्हें अपनी कीमत साबित करनी होगी.