Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हुईं. लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार (23 मई) को आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
Trending Photos
Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हुईं. लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार (23 मई) को आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस के दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने बेंगलुरु के प्रशंसकों को चौंका दिया. वह रजत पाटीदार की जगह मैदान पर उतरे. उन्होंने इस मैच में टीम की अगुआई की.
जितेश ने क्यों की कप्तानी?
टॉस के समय बोलते हुए आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने यह नहीं बताया कि रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं चुना गया. हालांकि, जितेश ने बताया कि रजत दूसरी पारी में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. इससे यह पता चलता है कि 31 वर्षीय खिलाड़ी अभी अपनी उंगली की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं.
जितेश शर्मा ने क्या कहा?
आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान ने यह भी कहा कि फ्रैंचाइजी अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर लीग राउंड को समाप्त करना चाहती है. उन्होंने कहा, ''हमने अपना स्तर बढ़ाया है और हम तालिका में शीर्ष पर रहना चाहते हैं. हम आत्मसंतुष्ट नहीं हैं. हम प्लेऑफ में शीर्ष पर खेलना चाहते हैं. जिस तरह से सीनियर्स ने जूनियर्स को संभाला है, उससे एक अच्छा माहौल बना है. आरसीबी हमेशा अपने क्रिकेट का आनंद लेती है. हम हर खेल जीतना चाहते हैं. रजत इम्पैक्ट प्लेयर हैं. मयंक अग्रवाल टीम में देवदत्त पडिक्कल की जगह लेंगे.''
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में 'सरप्राइज पैकेज' होगा धोनी का लाडला, 22 मैचों में ले चुका है 74 विकेट, मोहम्मद शमी को करेगा रिप्लेस!
दिग्गजों के क्लब में जितेश
जितेश आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी करने वाले 9वें खिलाड़ी हैं. वह राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. जितेश से पहले रजत पाटीदार, फाफ डुप्लेसिस, शेन वॉटसन, विराट कोहल, डेनियल विटोरी, अनिल कुंबले, केविन पीटरसन और राहुल द्रविड़ टीम की कमान संभाल चुके हैं. द्रविड़ फ्रैंचाइजी के पहले कप्तान हैं.
ये भी पढ़ें: क्या 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? गौतम गंभीर ने दिया गोल-मटोल जवाब
दूसरे स्थान पर आरसीबी
इससे पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने बताया था कि रजत पाटीदार 3 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के दौरान लगी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं. आरसीबी 17 अंकों के साथ अंक तालिका में में दूसरे स्थान पर है. टीम का नेट रन रेट +0.482 है. उसने 12 में से 8 मैच जीते हैं. उसे तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है.