IPL 2025 Chennai Super Kings: चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2025 में एक और हार का सामना करना पड़ा है. इस बार उसे अपने होमग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त मिली है. यह नौ मैचों में टीम की सातवीं हार है.
Trending Photos
IPL 2025 Chennai Super Kings: चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2025 में एक और हार का सामना करना पड़ा है. इस बार उसे अपने होमग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त मिली है. यह नौ मैचों में टीम की सातवीं हार है. उसे अब तक सिर्फ दो जीत मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली है. सात हार के बावजूद टीम प्लेऑफ के दौर से बाहर नहीं हुई है. उसकी उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं.
चेन्नई को करना होगा ये काम?
चेपॉक में सनराइजर्स से हार के बाद यह स्पष्ट हो गया था कि सुपर किंग्स सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी. महेंद्र सिंह धोनी की टीम को शीर्ष चार में जगह बनाने की किसी भी उम्मीद के लिए लीग चरण में अपने शेष सभी पांच मैच जीतने होंगे. लेकिन तब भी प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की नहीं होगी. उसे अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा और उम्मीद करनी होगी कि 3 से ज्यादा टीमों के अंक 14 से ज्यादा नहीं हो पाए.
क्या हो पाएगा आरसीबी जैसा चमत्कार?
अगर सीएसके अपने आखिरी पांच मैच जीत जाती है, तो टीम के 14 अंक हो जाएंगे. 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. आरसीबी 14 अंकों पर सीएसके, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ बराबरी पर थी, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर उसने बाजी मार ली.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'यह उचित नहीं है...', सनराइजर्स से हार के बाद भड़के धोनी, किसी को नहीं बख्शा
नेट रनरेट में करना होगा सुधार
यह पहली बार था जब आईपीएल में 10 टीमों के होने पर 14 अंकों और सात जीत वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हुई थी. इसलिए सीएसके अभी भी पिछले दरवाजे से प्लेऑफ में प्रवेश कर सकती है. लेकिन उन्हें अपने नेट रन रेट में सुधार करने की जरूरत है, जो -1.302 है. यह प्रतियोगिता में सभी टीमों में सबसे खराब है.
ये भी पढ़ें: 6, 6, 6, 6, 6...छक्कों की बौछार, 1-2 या 3 नहीं, इन धुरंधरों ने ओवर में लगाए 5 छक्के
CSK का संघर्ष
सुपर किंग्स को अब तक टूर्नामेंट में अपनी लय नहीं मिल पाई है. चेपॉक में मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ शुरुआत करने के बाद सीएसके पूरी तरह से पटरी से उतर गई. लखनऊ में सुपर जाएंट्स पर पांच विकेट की जीत के साथ वापसी करने से पहले टीम को लगातार चार हार मिली थी. उस जीत के बाद अब लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स से हार के बाद सीएसके चार अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है. टीम का अगला मुकाबला 30 अप्रैल को चेपॉक में पंजाब किंग्स से होगा. इस टीम के खिलाफ उसे सीजन में 18 रन से हार मिल चुकी है. ऐसे में टीम की नजर उस हार का बदला लेने के साथ-साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने पर भी होगी.