410 मैच... 991 विकेट, दिग्गज को इंग्लैंड में मिलेगा सबसे बड़ा सम्मान, 21 साल चला करियर
Advertisement
trendingNow12714125

410 मैच... 991 विकेट, दिग्गज को इंग्लैंड में मिलेगा सबसे बड़ा सम्मान, 21 साल चला करियर

James Anderson: इंग्लैंड के महान क्रिकेटर जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड में बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की इस्तीफा सम्मान सूची में नाइटहुड की उपाधि प्रदान की गई है. एंडरसन ने पिछले साल जुलाई में टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह दिया था.

 

James Anderson
James Anderson

James Anderson: इंग्लैंड के महान क्रिकेटर जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड में बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. एंडरसन को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की इस्तीफा सम्मान सूची में नाइटहुड की उपाधि प्रदान की गई है. एंडरसन ने पिछले साल जुलाई में टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह दिया था. उन्हें यह सम्मान शानदार इंटरनेशनल करयिर के लिए दिया जा रहा है. एंडरसन का करियर 21 साल तक चला और वह इंग्लैंड के ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने. 

पीएम ने लिस्ट में दिया नाम

ब्रिटिश सरकार के अनुसार एंडरसन को क्रिकेट की सेवा के लिये यह उपाधि प्रदान की गई है. क्रिकेट के मुरीद सुनक ने पिछले साल एक नेट सत्र का वीडियो साझा किया था जिसमें वह एंडरसन और इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों के साथ खेल रहे थे. सुनक 2022 से 2024 तक कन्जरवेटिव पार्टी के नेता थे. उन्होंने इस्तीफा सम्मान सूची में एंडरसन को नाइटहुड की उपाधि दी है.

शानदार रहा करियर

एंडरसन का 21 साल का करियर यादगार रहा. संन्यास के दौरान वह भावुक नजर आए थे. उन्होंने अपने करियर में 401 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें उन्होंने 991 विकेट झटके. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 188 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 704 विकेट दर्ज हैं. उनसे अधिक विकेट शेन वॉर्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) ने लिये हैं लेकिन दोनों स्पिनर हैं. 

संन्यास पर भावुक थे एंडरसन

पिछले साल संन्यास के दौरान एंडरसन ने कहा था, 'मैं प्रैक्टिस के इन आखिरी दिनों में काफी सामान्य महसूस कर रहा हूं. खेल के बारे में ज्यादा नहीं सोचने की कोशिश करता हूं. इस सप्ताह मेरे लिए सबसे बड़ी बात अच्छा खेलना, अच्छी गेंदबाजी करना और जीत हासिल करना है. मैं इसी पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे यकीन है कि इस सप्ताह के दौरान भावनाएं बदल जाएंगी, इसलिए मैं खुद को रोने से रोकने के लिए इसी पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा हूं.'

Trending news

;