हार्दिक के बाद अब बुमराह की बारी...गौतम गंभीर-अजीत अगरकर फिर तोड़ेंगे दिल? पूर्व कोच के बयान से मची सनसनी
Advertisement
trendingNow12764297

हार्दिक के बाद अब बुमराह की बारी...गौतम गंभीर-अजीत अगरकर फिर तोड़ेंगे दिल? पूर्व कोच के बयान से मची सनसनी

India Test Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. रोहित शर्मा के रिटायर होने पर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिली.

हार्दिक के बाद अब बुमराह की बारी...गौतम गंभीर-अजीत अगरकर फिर तोड़ेंगे दिल? पूर्व कोच के बयान से मची सनसनी

India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. रोहित शर्मा के रिटायर होने पर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिली. अब कुछ ऐसा ही टेस्ट क्रिकेट में हो रहा है. रोहित और कोहली ने एक हफ्ते के अंदर इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. अब टेस्ट में नए कप्तान की तलाश है. इसके लिए कई खिलाड़ी रेस में हैं.

ये खिलाड़ी हैं रेस में

मीडिया रिपोर्टों में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को अगला टेस्ट कप्तान बताया जा रहा है. वह दावेदारों में सबसे आगे हैं. उनके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी रेस में हैं. वह रोहित शर्मा के रहते हुए टीम के उपकप्तान थे. उन्होंने इंग्लैंड में एक और ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट मैचों में कप्तानी भी की है. अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी रेस में हैं. जानकारों का मानना है कि बुमराह के वर्कलोड और चोट की समस्याओं के कारण गिल को एक बेहतर उम्मीदवार माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में रनों की बारिश करेगी भारत की ये धमाकेदार चौकड़ी! IPL में तबाही मचा रहे 'टॉप-4' के दावेदार

हार्दिक जैसा होगा बुमराह का हाल

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना है कि बुमराह ने नंबर 1 टेस्ट कप्तानी उम्मीदवार का स्थान उसी कारण से खो दिया, जिसके कारण हार्दिक पांड्या को भारत की टी20 कप्तानी के लिए नजरअंदाज किया गया था. हार्दिक को चोटों और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण कप्तानी नहीं मिली थी. उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई. बांगर को लगता है कि टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है.

बुमराह नहीं बनेंगे कप्तान?

बांगर ने कहा, "टी20 कप्तान के रूप में सूर्यकुमार को नामित करते समय हार्दिक पांड्या के लिए जो मापदंड लिया गया था...वहां तर्क यह था कि हार्दिक को फिटनेस संबंधी समस्याएं हैं, वह उपलब्ध नहीं हो सकते हैं. इसलिए हम एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रहे हैं जिसका प्लेइंग इलेवन में स्थान पक्का हो. इस तरह सूर्या को टी20 की कप्तानी मिल गई. अब अगर हम उस विचार प्रक्रिया को टेस्ट कप्तानी के साथ भी जोड़ते हैं, तो उस आधार पर जसप्रीत को चूकना पड़ सकता है.''

ये भी पढ़ें: IPL Most Century: विराट कोहली से शुभमन गिल तक, आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

राहुल के बारे में विचार करे बोर्ड: बांगर

बांगर ने बीसीसीआई से आग्रह किया है कि वह जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें और इस भूमिका के लिए केएल राहुल पर विचार करें.उन्होंने आगे कहा, ''वह एक सिद्ध टेस्ट योद्धा रहे हैं, भारत के लिए शीर्ष क्रम में बहुत महत्वपूर्ण रन बनाए हैं. इसलिए वह सभी टेस्ट मैच खेलेंगे और उनके अधिकांश शतक या बड़े स्कोर विदेशी मैचों में आए हैं. इसलिए उनकी क्षमता पर किसी भी परिस्थिति में कोई सवालिया निशान नहीं है. वह युवा हैं. वह इतने बूढ़े भी नहीं हैं. इसलिए जब आप एक डब्ल्यूटीसी चक्र को देख रहे हैं, तो यह दो साल का चक्र है. मुझे लगता है कि राहुल फिलहाल 31-32 साल के हैं. वह स्पष्ट रूप से पूरे चक्र में खेल सकते हैं.''

बांगर ने की राहुल की तारीफ

बांगर का मानना है कि राहुल वर्तमान टेस्ट कप्तानी की स्थिति के लिए पूरी तरह से उपयुक्त हैं और गिल को भविष्य के लिए तैयार किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ''अगर आप वास्तव में दीर्घकालिक सोच रहे हैं तो आप गलत होंगे. गिल काफी युवा हैं. उनके पास आगे बहुत सारा क्रिकेट है और उन्होंने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी क्षमता में वह आत्मविश्वास भी हासिल कर लिया होगा.इसलिए उनके लिए लगातार ऐसा करना एक चुनौती है. वह आपके दीर्घकालिक संभावना हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन क्या आप उन्हें तुरंत पदोन्नत करना चाहते हैं. मुझे वास्तव में ऐसा करने का कोई कारण नहीं दिखता क्योंकि आपके पास केएल राहुल हैं.उन्होंने अतीत में भारत की कप्तानी की है. मुझे लगता है कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक में कप्तानी की और शीर्ष क्रम में उनका स्थान पक्का है.''

Trending news

;