CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार, नीतीश-हसरंगा के दम पर राजस्थान ने खोला जीत का खाता
Advertisement
trendingNow12700198

CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार, नीतीश-हसरंगा के दम पर राजस्थान ने खोला जीत का खाता

CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने सीजन के अपने तीसरे मैच में जीत का खाता खोल लिया है. उसने अपने घर पर खेलते हुए आईपीएल 2025 के 11वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से शिकस्त दी. चेन्नई की यह लगातार दूसरी हार है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में चेन्नई के बल्लेबाज 176/6 रन ही जोड़ सके.

CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार, नीतीश-हसरंगा के दम पर राजस्थान ने खोला जीत का खाता
LIVE Blog

Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स ने सीजन के अपने तीसरे मैच में जीत का खाता खोल लिया है. उसने अपने घर पर खेलते हुए आईपीएल 2025 के 11वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से शिकस्त दी. चेन्नई की यह लगातार दूसरी हार है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में चेन्नई के बल्लेबाज 176/6 रन ही जोड़ सके.

ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी पारी खेलते हुए चेन्नई को जीत की ओर ले जा रहे थे, लेकिन 16वें ओवर में वानिंदू हसरंगा ने उन्हें आउट कर मैच का रुख पलट दिया. इसके बाद उम्मीद थी कि धोनी और जडेजा की जोड़ी मैच फिनिश करेंगे, लेकिन आखिरी ओवर में धोनी के विकेट के साथ ही चेन्नई का हारना लगभग तय हो गया. धोनी ने 16 रन बनाए, जबकि जडेजा 32 रन बनाकर नाबाद रहे. हसरंगा ने राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट लेकर चेन्नई की बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस किया.

इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नीतीश राणा की 81 रनों की बेहतरीन आतिशी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन का लड़ने लायक स्कोर बनाया. यशस्वी जायसवाल को पहले ही ओवर में खलील अहमद की गेंद पर गंवाने के बाद कप्तान संजू सैमसन और राणा ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की. सैमसन को नूर अहमद ने आउट किया. सैमसन ने 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए.

राणा ने फिर कप्तान रियान पराग के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े. राणा को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक वाइड गेंद पर एम एस धोनी के हाथों स्टंप कराया. राणा ने 36 गेंदों पर 81 रन की आतिशी पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए. नीतीश राणा की बेहतरीन 81 रनों की पारी की बदौलत राजस्‍थान रॉयल्‍स 182 रन बनाने में सफल रही. नीतीश के आउट होने के बाद नूर अहमद ने CSK की वापसी जरूर कराई, लेकिन बाद में रियान पराग की 37 रन की अहम पारी और अंत में शिमरॉन हेटमायर के 19 रनों की प्रयास की बदौलत राजस्‍थान की टीम संभलने में कामयाब रही.

पराग ने 28 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए, जबकि हेटमायर ने 16 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया. चेन्नई ने अंतिम पांच-छह ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की और राजस्थान के 200 की तरफ बढ़ते कदमों पर ब्रेक लगाया. चेन्नई की तरफ से खलील अहमद, नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट लिए.

30 March 2025
23:32 PM

CSK vs RR Live: राजस्थान ने 6 रन से जीता मैच

आखिरी ओवर तक रोमांच से भरपूर रहे इस मुकाबले में बाजी राजस्थान रॉयल्स ने मारी. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 20 रन की दरकार थी, लेकिन धोनी के आउट होने के साथ ही येलो आर्मी के फैंस का दिल टूट गया. चेन्नई की टीम 176/6 रन ही पहुंच सकी. राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2025 में यह पहली जीत है. वहीं, चेन्नई की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.

23:20 PM

RR vs CSK Live: 6 गेंदों पर चाहिए 20 रन

चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर 20 रन चाहिए. धोनी और जडेजा की जोड़ी क्रीज पर है.

23:05 PM

RR vs CSK Live: 63 रन बनाकर आउट गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ 63 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. चेन्नई ने अहम मौके पर उनका विकेट गंवाया है. आखिरी चार ओवर का खेल बाकी है. धोनी और जडेजा की जोड़ी क्रीज पर है. चेन्नई को जीत के लिए 24 गेंदों में 54 रन की दरकार है.

22:55 PM

RR vs CSK Live: ऋतुराज गायकवाड़ का अर्धशतक

ऋतुराज गायकवाड़ ने 37 गेंदों पर अर्धशतक जड़ चेन्नई की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा है. उनका साथ रविंद्र जडेजा दे रहे हैं. 15 ओवर के बाद स्कोर 122/4 है. ऋतुराज 57 रन और जडेजा 12 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

22:42 PM

RR vs CSK Live: चेन्नई को लगा चौथा झटका, ऋतुराज अभी भी क्रीज पर

चेन्नई सुपर किंग्स को विजय शंकर के रूप में चौथा झटका लगा है. हसरंगा ने उन्हें बोल्ड मार दिया. शंकर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. चेन्नई के लिए अच्छी बात यह यह है कि ऋतुराज अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. उनका साथ देने रवींद्र जडेजा आए हैं.

22:20 PM

RR vs CSK Live: राहुल त्रिपाठी आउट, CSK को दूसरा झटका

आठवें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका लगा है. राहुल त्रिपाठी 23 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा. राहुल त्रिपाठी को वानिंदू हसरंगा ने अपना शिकार बनाया.

21:41 PM

RR vs CSK Live: चेन्नई का पहले ही ओवर में गिरा विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर रचिन रवींद्र को जोफ्रा आर्चर ने बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया. रचिन ने 4 गेंदों का सामना किया. 

21:22 PM

RR vs CSK Live: राजस्थान ने बनाए 182 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया है. नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रन की तूफानी पारी खेली. हालांकि, इसके बाद राजस्थान की बैटिंग पूरी तरह से लड़खड़ा गई और एक-एक करके विकेट गिरते चले गए. कप्तान रियान पराग ने 37 रन जोड़े. इनसे पहले यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन सस्ते में पवेलियन लौटे. चेन्नई के लिए खलील अहमद, माथीशा पथिराना और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला.

20:48 PM

RR vs CSK Live: राजस्थान की आधी टीम आउट

राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई है. 15वें ओवर में उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. रवींद्र जडेजा ने हसरंगा को आउट कर राजस्थान को 5वां झटका दिया. हसरंगा ने 4 रन बनाए. CSK के गेंदबाजों ने टीम की शानदार वापसी कराई है. एक समय राजस्थान के 124 रन पर दो ही विकेट गिरे थे, लेकिन 15वां ओवर आते-आते 5 बल्लेबाज पवेलियन में हैं. क्रीज पर रियान पराग और सिमरन हेटमायर की जोड़ी है.

20:30 PM

RR vs CSK Live: नीतीश राणा को अश्विन ने किया आउट

खतरनाक दिख रहे नीतीश राणा को अश्विन ने आउट कर दिया है. अश्विन ने उन्हें एक वाइड गेंद फेंककर धोनी के हाथों स्टंप करा दिया. नीतीश ने 36 गेंदों में 81 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. राजस्थान रॉयल्स को यह तीसरा झटका लगा है. 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 129/3 है. रियान पराग (19*) और ध्रुव जुरेल (1*) क्रीज पर हैं.

20:10 PM

CSK vs RR IPL 2025 Live: नीतीश की तूफानी फिफ्टी, सैमसन आउट

यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद नीतीश राणा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद पर 82 रन की साझेदारी की. संजू सैमसन बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वह 16 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए. नूर अहमद ने पारी के आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें आउट कर दिया. रचिन रवींद्र ने मिड ऑफ बाउंड्री पर उनका कैच लिया. दूसरी ओर, नीतीश राणा ने अपनी तूफानी फिफ्टी पूरी कर ली है. वह 27 गेंद पर 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. रियान पराग 2 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं. राजस्थान ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं.

19:35 PM

RR vs CSK Live: राजस्थान का पहला विकेट गिरा

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, क्योंकि उसका पहले ही ओवर में विकेट गिर चुका है. चौके के साथ पारी की शुरुआत करने वाले ओपनर यशस्वी जायसवाल ओवर की तीसरी गेंद पर चलते बने. यशस्वी ने चार रन बनाए. उन्हें खलील अहमद ने आर अश्विन के हाथों कैच आउट कराया.

19:10 PM

RR vs CSK Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.

चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.

19:02 PM

RR vs CSK Live: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, राजस्थान की पहले बैटिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बैटिंग करने उतरेगी. चेन्नई ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं. वहीं, राजस्थान पिछले मैच वाली टीम के साथ ही खेल रही है.

Trending news

;