India vs New Zealand Final Live Score: भारत छठी बार आईसीसी ट्रॉफी जीता है. 1983 वनडे वर्ल्ड कप, 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछली बार वेस्टइंडीज में टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल हुई थी.
Trending Photos
India Vs New Zealand Champions Trophy Live Score: भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीत लिया. उसने रविवार (9 मार्च) को फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. कीवी टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर मैच के साथ-साथ टूर्नामेंट को भी अपने नाम कर लिया.
भारत ने इस जीत के साथ ही तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया है. इससे पहले 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत संयुक्त विजेता बना था. श्रीलंका के साथ टीम को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने 2013 में इस खिताब को जीता और अब रोहित शर्मा की कप्तानी में यह कमाल हो गया है. वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले भारत के तीसरे कप्तान बन गए.
भारत सातवीं बार आईसीसी ट्रॉफी जीता है. 1983 वनडे वर्ल्ड कप, 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछली बार वेस्टइंडीज में टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल हुई थी. उसने बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. अब रोहित की कप्तानी में यह दूसरा आईसीसी खिताब है.
IND vs NZ Final Live: प्लेयर ऑफ द सीरीज
न्यूजीलैंड के युवा स्टार रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि. उनकी टीम फाइनल जीत नहीं पाई. रचिन ने 3 मैच में 226 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 4 मैच में 3 विकेट भी लिए.
IND vs NZ Final Live: प्लेयर ऑफ द मैच
रोहित शर्मा ने इस मैच में 76 रन की शानदार पारी खेली. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी है. मैच के बाद रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. उन्होंने कहा है कि उन्हें टीम मैनेजमेंट का भरपूर साथ मिला. 2023 वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ और इस बार गौतम गंभीर ने पूरा साथ दिया.
IND vs NZ Final Live: भारत बना चैंपियन
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. रवींद्र जडेजा ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मारकर टीम को जीत दिलाई. भारत ने 252 रन के टारगेट के सामने 49 ओवरों में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर मैच को जीता. रोहित शर्मा ने 83 गेंद पर 76 रन बनाए. उनके बाद श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाए. केएल राहुल 33 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे. शुभमन गिल ने 31, अक्षर पटेल ने 29 और हार्दिक पांड्या ने 18 रन बनाए.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: हार्दिक पांड्या आउट
भारत को मैच में छठा झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा. काइल जेमीसन ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया. हार्दिक 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 18 गेंद पर 18 रन बनाए. इस दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: भारत को 5 ओवर में चाहिए 32 रन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. टीम इंडिया को जीत के लिए 30 गेंद पर 32 रन चाहिए. भारत ने 45 ओवर में 5 विकेट पर 220 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 23 गेंद पर 23 और हार्दिक पांड्या 10 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: अक्षर पटेल का विकेट गिरा
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को पांचवां झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा. वह 40 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर ने माइकल ब्रेसवेल की बॉल पर छक्का मारने का प्रयास किया, लेकिन मिड-ऑफ में उनका कैच विलियम ओरुर्के ने ले लिया. भारत का स्कोर 42 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन है. केएल राहुल 12 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद हैं. हार्दिक पांड्या ने 3 गेंदों का सामना किया है. उन्हें अभी अपना खाता खोलना है. भारत को 8 ओवर में जीत के लिए 49 रन चाहिए.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: श्रेयस अय्यर आउट
भारत को मैच में चौथा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा. उन्हें मिचेल सैंटनर ने रचिन रवींद्र के हाथों 39वें ओवर की चौथी गेंद पर कैच कराया. अय्यर ने 62 गेंद पर 48 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्का लगाया. भारत ने 39 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बना लिए हैं. अक्षर 36 गेंद पर 28 और केएल राहुल 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 11 ओवरों में 62 रन की आवश्यकता है.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: बाल-बाल बचे अय्यर
श्रेयस अय्यर को 37वें ओवर में काइल जेमीसन ने जीवनदान दिया. ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर जेमीसन ने उनका आसान कैच छोड़ दिया. उस समय अय्यर 44 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत ने 38 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बना लिए हैं. अय्यर 58 गेंद पर 48 और अक्षर पटेल 35 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 71 गेंद पर 61 रन बना लिए हैं. भारत को जीत के लिए 72 गेंद पर 69 रन चाहिए.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: रोहित शर्मा पवेलियन लौटे
भारत के कप्तान रोहित शर्मा की शानदार पारी का अंत रचिन रवींद्र ने किया. उन्हें रचिन रवींद्र ने टॉम लाथम के हाथों कैच कराया. रोहित ने 83 गेंद पर 76 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. भारत ने 27 ओवर में 3 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 22 गेंद पर 9 रन बनाकर नाबाद हैं. अक्षर पटेल ने 5 गेंद खेले हैं. उन्हें अभी अपना खाता खोलना है.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: शुभमन और विराट आउट
भारतीय टीम को लगातार दो झटके लगे. शुभमन गिल के बाद विराट कोहली पवेलियन लौट गए. शुभमन को 19वें ओवर की चौथी गेंद मिचेल सैंटनर ने आउट कर दिया. वह 50 गेंद पर 31 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स को कैच दे बैठे. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. कोहली को माइकल ब्रेसवेल ने एलीडब्ल्यू कर दिया. वह सिर्फ 1 रन ही बना सके.भारत ने 22 ओवरों में 2 विकेट पर 115 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 71 गेंद पर 72 रन बनाकर नाबाद हैं. श्रेयस अय्यर ने 9 गेंद पर 6 रन बना लिए हैं.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: भारत का स्कोर 18 ओवर में 103/0
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 252 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 18 ओवर में बिना किसी नुकसान के 103 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 62 गेंद पर 69 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. शुभमन गिल 47 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने एक छक्का लगाया. भारत को जीत के लिए अब 32 ओवर में 149 रनों की जरूरत है.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: रोहित का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई. उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. रोहित ने 11वें ओवर में मिचेल सैंटनर की गेंद पर एक रन लेकर 50 रन के आंकड़े तक पहुंचे. भारत ने 252 रनों का पीछा करते हुए 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 65 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 41 गेंद पर 50 और शुभमन गिल 25 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: रोहित की दमदार शुरुआत
टीम इंडिया के कप्तान फाइनल मुकाबले में उतरते ही कीवी गेंदबाजों पर हावी हो गए हैं. रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में छक्का जमाया और ओवर में 9 रन आए. दूसरे ओर में भी हिटमैन बल्ला घुमाते दिखे. दूसरी ओर न्यूजीलैंड विकेट की तलाश में है.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: भारत को मिला 252 रन का टारगेट
भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को सस्ते में रोक दिया. कीवी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट मिला. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 101 गेंद पर 63 और माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंद पर नाबाद 53 रन बनाए. रचिन रवींद्र ने 37 और ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन बनाए. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिए. मोहम्मद शमी महंगे साबित हुए. उन्होंने 9 ओवरों में 74 रन दिए. उन्हें एक सफलता मिली.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: शमी को मिली पहली सफलता
मोहम्मद शमी को इस मैच में पहला विकेट मिल गया है. उन्होंने 46वें ओवर में डेरिल मिचेल की मैराथन पारी का अंत कर दिया. मिचेल ने 101 गेंद पर 63 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए. न्यूजीलैंड ने 46 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बना लिए हैं. माइकल ब्रेसवेल 25 गेंद पर 24 और मिचेल सैंटनर 2 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: मिचेल-ब्रेसवेल ने संभाला मोर्चा
डेरिल मिचेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वह एक छोर से टीम की पारी को संभाले हुए हैं. न्यूजीलैंड ने 44 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बना लिए हैं. डेरिल मिचेल 94 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद हैं. माइकल ब्रेसवेल ने 22 गेंद पर 21 रन बना लिए हैं. उन्होंने 44वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर लंबा छक्का मारा.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: भारत ने छोड़े कैच
भारत के लिए न्यूजीलैंड की पारी का 35वां ओवर अक्षर पटेल ने किया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने एक कैच छोड़ दिया. डेरिल मिचेल ने मिड-विकेट की ओर शॉट खोला. रोहित उछले लेकिन गेंद को लपक नहीं आए. इसके बाद अगला ओवर लेकर रवींद्र जडेजा आए. उन्होंने छठी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को फंसा लिया था. फिलिप्स ने मिड-विकेट की ओर मारा. गेंद सीधे शुभमन गिल के पास गई, लेकिन वह कैच नहीं ले पाए. फिलिप्स उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे. न्यूजीलैंड ने 37 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बना लिए हैं. मिचेल 79 गेंद पर 44 और फिलिप्स 47 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: न्यूजीलैंड के 33 ओवर तक चार विकेट पर 147 रन
न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को यहां भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद 33 ओवर में चार विकेट पर 147 रन बना लिए. डेरिल मिचेल 36 और ग्लेन फिलिप्स 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट जबकि वरूण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने एक एक विकेट झटक लिया है. विल यंग (15 रन) आठवें ओवर में वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. कुलदीप ने 11वें ओवर में रचिन रविंद्र (37 रन) को अपनी गुगली पर बोल्ड किया और 13वें ओवर में केन विलियमसन (11 रन) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. 24वें ओवर में टॉम लाथम (14 रन) जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: भारत को चौथी सफलता
भारत के स्टार बॉलर रवींद्र जडेजा ने भारत को चौथी सफलता दिलाई. उन्होंने 24वें ओवर की दूसरी गेंद पर टॉम लाथम को एलबीडब्ल्यू कर दिया. लाथम 30 गेंद पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 108 रन हो गया है. डेरिल मिचेल 44 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद हैं. उनका साथ देने के लिए ग्लेन फिलिप्स आए हैं.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: न्यूजीलैंड के पारी के 17 ओवर समाप्त
न्यूजीलैंड की पारी के 17 ओवर समाप्त हो चुके हैं. उसने 3 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं. डेरिच मिचेल 29 गेंद पर 13 और टॉम लाथम 7 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों खिलाड़ियों के ऊपर कीवी टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी है. भारत के लिए अब तक कुलदीप यादव ने 2 और वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट लिया है.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: कुलदीप को दूसरी सफलता
भारतीय टीम को कुलदीप यादव ने लगातार दूसरी बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने रचिन रवींद्र के बाद केन विलियम्सन को आउट कर दिया. पिछले मैच में शतक लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज विलियम्सन 14 गेंद पर 11 रन बनाकर कुलदीप को ही कैच दे बैठे. न्यूजीलैंड का स्कोर 13 ओवरों में 3 विकेट पर 77 रन है. डेरिल मिचेल 11 गेंद पर 4 रन और टॉम लाथम 1 गेंद पर रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: रचिन रवींद्र आउट
भारत को इस मैच में बड़ी सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई. इस टूर्नामेंट में दो शतक लगाने वाले रचिन रवींद्र को उन्होंने अपने स्पैल के पहली हील गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. रचिन 11वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 29 गेंद पर 37 रन बनाए. रवींद्र को मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर ने जीवनदान दिए थे. न्यूजीलैंड ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 73 रन बना लिए हैं. केन विलियम्सन 10 गेंद पर 10 और डेरिल मिचेल 5 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका
वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर विल यंग को एलबीडब्ल्यू कर दिया. यंग ने रिव्यू लेने की इच्छा जताई, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े रचिन रवींद्र ने उन्हें मना कर दिया. यंग 23 गेंद पर दो चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 8 ओवर में 1 विकेट पर 58 रन है. रचिन रवींद्र 24 गेंद पर 24 और केन विलियम्सन 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: रचिन रवींद्र दो बार बचे
रचिन रवींद्र को फाइनल मैच में दो जीवदान मिले हैं. सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने सामने की ओर शॉट खेला, लेकिन मोहम्मद शमी फॉलो-थ्रू में कैच नहीं ले पाए. बॉलिंग करने के बाद वह सही से बैलेंस नहीं बना पाए. इसके बाद आठवें ओवर की पहली गेंद श्रेयस अय्यर ने उनका कैच छोड़ दिया. वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर उन्होंने मिड-विकेट की ओर शॉट खेला. श्रेयस अय्यर काफी दूर से दौड़कर आए, लेकिन कैच सही से नहीं लपक पाए.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: न्यूजीलैंड की पारी के 6 ओवर समाप्त
न्यूजीलैंड की पारी के 6 ओवर समाप्त हो गए हैं. उसने बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को मैच में पहले विकेट की तलाश है. रचिन रवींद्र और विल यंग ने कीवी टीम को मजबूत शुरुआत दी है. रवींद्र ने 18 गेंद पर 28 रन बना लिए हैं. यंग 18 गेंद पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: 3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 10/0
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है. उसने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं. विल यंग 10 गेंद पर 7 रन बनाकर नाबाद हैं. रचिन रवींद्र ने 8 गेंदों पर 2 रन बनाए हैं. भारत के लिए मोहम्मद शमी के अलावा हार्दिक पांड्या ने अब तक गेंदबाजी की है. टीम इंडिया को पहले विकेट की दरकार है.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: भारत की बॉलिंग शुरू
न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में भारत की बॉलिंग शुरू हो गई है. मोहम्मद शमी ने टीम के लिए पहला ओवर किया. न्यूजीलैंड ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं. विल यंग 4 रन बनाकर नाबाद हैं. रचिन रवींद्र को अभी अपना खाता खोलना है.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरुर्के, नाथन स्मिथ.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: भारत पहले करेगा बॉलिंग
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में टॉस जीत लिया है. उन्होंने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया. चोटिल मैट हेनरी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर नाथन स्मिथ को मौका मिला है. भारत ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
IND vs NZ, CT 2025 Final Live: कौन जीतेगा टॉस?
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मैदान में पहुंच चुके हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में एक भी टॉस नहीं जीत पाए हैं. अब देखना है कि आज फाइनल में क्या होता है.
IND vs NZ Final Live Score: कुछ ही देर में टॉस
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुछ ही देर में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे किया जाएगा.
(@BCCI) March 9, 2025
दुबई स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया
(@PTI_News) March 9, 2025
भारत के ये 5 खिलाड़ी न्यूजीलैंड की उड़ा सकते हैं धज्जियां
1. वरुण चक्रवर्ती
2. मोहम्मद शमी
3. हार्दिक पांड्या
4. शुभमन गिल
5. विराट कोहली
आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड आईसीसी नॉकआउट मैचों में चार बार भिड़ चुके हैं, जिसमें ब्लैककैप्स ने मैन इन ब्लू पर 3-1 की बढ़त हासिल की है. उनके मुकाबलों में 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 और 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शामिल हैं. भारत को एकमात्र सफलता 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली थी.
IND vs NZ Final Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 119 वनडे मैच खेले गए हैं. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 61 वनडे मुकाबले जीते हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने 50 वनडे मैचों में भारत को हराया है. 7 मैच बेनतीजा रहे हैं. इसके अलावा 1 मैच टाई पर खत्म हुआ है.
IND vs NZ Final Live Score: 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला गया था. न्यूजीलैंड ने भारत को इस मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया था.
IND vs NZ Final Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक सिर्फ 2 बार मुकाबले हुए हैं. साल 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में 4 विकेट से मात देकर खिताब जीता था. वहीं, भारत ने 2 मार्च 2025 को इसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के ग्रुप-A मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था.
IND vs NZ Final Live Score: टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत पर दबदबा बनाया हुआ है. दोनों टीमों के बीच हुए सभी तीनों मुकाबलों में कीवी टीम ने जीत हासिल की है.
IND vs NZ Final Live Score: वनडे वर्ल्ड कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 10 बार मुकाबला हुआ है. वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने चार मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने पांच मैच जीते हैं. एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ.
IND vs NZ Final Live Score: किसका पलड़ा भारी?
ICC टूर्नामेंट्स में भारत पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने आखिरी बार 2 मार्च 2025 को इसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के ग्रुप-A मैच में कीवी टीम को 44 रनों से मात दी थी. टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेले गए ICC टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड का भारत पर दबदबा आज भी कायम है.
ICC टूर्नामेंट में भारत पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
ICC टूर्नामेंट्स में भारत पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने आखिरी बार 2 मार्च 2025 को इसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के ग्रुप-A मैच में कीवी टीम को 44 रनों से मात दी थी. टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेले गए ICC टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड का भारत पर दबदबा आज भी कायम है.
25 साल बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC व्हाइट बॉल फाइनल
25 साल बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी बार ICC व्हाइट बॉल फाइनल 2000 आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी (अब चैंपियंस ट्रॉफी) में हुआ था. न्यूजीलैंड ने तब भारत को एक करीबी मुकाबले में हराकर अपना पहला और एकमात्र आईसीसी व्हाइट-बॉल खिताब जीता था. क्रिस केर्न्स ने उस मैच में शानदार पारी खेली थी. क्रिस केर्न्स ने शतक जड़कर न्यूजीलैंड को 4 विकेट से जीत दिलाई थी, जिससे भारत का दिल टूट गया था. क्रिस केर्न्स ने उस मैच में नाबाद 102 रन बनाए थे.
IND vs NZ Final Live Score: विराट कोहली फॉर्म में
रोहित से बड़े योगदान की अपेक्षा होगी जबकि कोहली ऐसा करते आ रहे हैं. पिछली पांच पारियों में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जमाकर पुराने दिनों की यादें ताजा करा दी है. कोहली और रोहित के अलावा उपकप्तान शुभमन गिल,श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से भी उपयोगी योगदान की उम्मीदें होंगी. गिल और श्रेयस ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में राहुल और पांड्या ने भी अपना काम किया. अब इन सभी को एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करके भारत को खिताब दिलाना होगा. वैसे भी अरब की धरती परीकथाओं के लिए भी जानी जाती है.
IND vs NZ Final Live Score: मैट हेनरी चोटिल
यह कहा नहीं जा सकता कि इतने समय से भारतीय क्रिकेट की सेवा कर रहे दोनों धुरंधरों का यह आखिरी टूर्नामेंट होगा या नहीं. अगर होता है तो दोनों खिताब के साथ विदा लेना चाहेंगे. पिछले कुछ समय से 20-30 रन बनाकर संतुष्ट दिख रहे रोहित को रवैए में बदलाव करके क्रीज पर लंबे समय तक टिकना होगा. इससे मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर से दबाव कम होगा. मैट हेनरी के चोटिल होने से भी वह राहत महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने अतीत में उन्हें काफी परेशान किया है.
IND vs NZ Final Live Score: विराट कोहली और रोहित शर्मा का बड़ा रोल
पिछले साल टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारत को काफी परेशान किया था और एक बार फिर वे 2000 के बाद पहली बार आईसीसी वनडे खिताब जीतने की कोशिश में उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. पच्चीस साल पहले नैरोबी में न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को हराकर नॉकआउट टूर्नामेंट जीता था. दूसरी ओर पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी भारतीय टीम ऐसा होने नहीं देने की पूरी कोशिश करेगी. इसके लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ी भूमिका निभानी होगी. उनके करियर का आखिरी पड़ाव अब मैच दर मैच निकट आता दिख रहा है.
IND vs NZ Final Live Score: न्यूजीलैंड की टीम खतरनाक
अगर फाइनल उसी पिच पर खेला जाता है, जहां भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था तो ये चारों गेंदबाज फिरकी के जाल में कीवी टीम को बुरी तरह फांस सकते हैं. न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी उम्मीद केन विलियमसन और रचिन रविंद्र होंगे जो स्पिन को खेलने में महारत रखते हैं. न्यूजीलैंड के पास भी कप्तान मिचेल सेंटनेर, माइकल ब्रेसवेल, रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स के रूप में धुरंधर स्पिनरों की चौकड़ी है जो उनके लिए यही काम कर सकती है.
IND vs NZ Final Live Score: चार स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ खेलेगा भारत
ऐसा लगता है कि भारतीय टीम चार स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों का संयोजन लेकर ही उतरेगी. दाहिने हाथ के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने विरोधी बल्लेबाजों को पूरे टूर्नामेंट में परेशान रखा है. रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी है. उनकी सटीकता ने बल्लेबाजों को गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलने के लिए मजबूर किया.
IND vs NZ Final Live Score: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल पर आज दुनिया की नजर
भारत के लिए न्यूजीलैंड हमेशा कठिन चुनौती साबित हुआ है और आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का उसके खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 10-6 का है. न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट चरण में भारत के खिलाफ चार में से तीन मुकाबले जीते हैं. क्रिकेट जगत का एक तबका सारे मैच दुबई में खेलने का अनुचित फायदा उठाने के लिए भारत की लगातार आलोचना कर रहा है, लेकिन अब इस तर्क में दम नहीं लगता क्योंकि न्यूजीलैंड टीम भी यहां खेल चुकी है. भारतीय टीम का आत्मविश्वास इसलिए भी बढ़ा हुआ है, क्योंकि उसकी स्पिन चौकड़ी दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सपाट पिच पर काफी कामयाब रही है.
IND vs NZ Final Live Score: भारत के पास इतिहास रचने का मौका
भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ यह फाइनल मैच जीत लेता है तो वह सबसे ज्यादा तीन बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब कब्जाने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा. फिलहाल भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने संयुक्त रूप से दो-दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता हुआ है. भारत साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का ज्वाइंट विनर रहा था. टीम इंडिया ने इसके बाद साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. अब साल 2025 में टीम इंडिया के पास तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने का मौका है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.