CSK vs KKR Live Score, IPL 2025: आईपीएल 2025 में हार का सिलसिला बरकरार है. केकेआर के खिलाफ टीम को लगातार 5वें मैच में हार का सामना करना पड़ा है. चेपॉक में सीएसके महज 103 का स्कोर बनाने में कामयाब रही. जवाब में केकेआर ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया.
Trending Photos
Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025 Live Score: आईपीएल 2025 में हार का सिलसिला बरकरार है. केकेआर के खिलाफ टीम को लगातार 5वें मैच में हार का सामना करना पड़ा है. चेपॉक में सीएसके महज 103 का स्कोर बनाने में कामयाब रही. जवाब में केकेआर ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. सुनील नारायण (3 विकेट), हर्षित राणा (2 विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (2 विकेट) की तिकड़ी के आगे चेन्नई के बल्लेबाज फुस्स साबित हुए. शिवम दुबे (नाबाद 31) और विजय शंकर (29) टीम के टॉप स्कोरर रहे. केकेआर की तरफ से बैटिंग में सुनील नरेन चमके और उन्होंने तूफानी अंदाज में जीत की नींव रख दी. उन्होंने 44 रन ठोके.
CSK की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है, क्योंकि नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. धोनी पहली बार इस सीजन में टीम की कप्तानी कर रहे हैं. दोनों ही टीमों का इस सीजन अब तक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स को 6 मैचों में सिर्फ एक ही जीत मिली है.
प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद.