सिर्फ 109 रन और... एक ही बार में द्रविड़-कैलिस और पोंटिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे जो रूट
Advertisement
trendingNow12854450

सिर्फ 109 रन और... एक ही बार में द्रविड़-कैलिस और पोंटिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे जो रूट

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच जारी है. भारत के 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं. ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड अब भारत से सिर्फ 133 रन ही पीछे है और उसके हाथ में 8 विकेट बाकी हैं.

सिर्फ 109 रन और... एक ही बार में द्रविड़-कैलिस और पोंटिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे जो रूट

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच जारी है. भारत के 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं. ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड अब भारत से सिर्फ 133 रन ही पीछे है और उसके हाथ में 8 विकेट बाकी हैं. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इतिहास रचने के करीब हैं. जो रूट अगर 109 रन और बना लेते हैं तो वह इतिहास रच देंगे. जो रूट टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में वह महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग को एक साथ पीछे छोड़ देंगे. जो रूट अगर मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 109 रन और बटोर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ जाएंगे.

सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर आता है. सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 15,921 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद इस लिस्ट में रिकी पोटिंग (13378), जैक कैलिस (13289), राहुल द्रविड़ (13288) और जो रूट (13270) का नाम आता है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 15,921 रन

2. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 13,378 रन

3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 13,289 रन

4. राहुल द्रविड़ (भारत) - 13,288 रन

5. जो रूट (इंग्लैंड) - 13,270 रन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 51 शतक

2. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 45 शतक

3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 41 शतक

4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 38 शतक

5. जो रूट (इंग्लैंड) - 37 शतक

6. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 36 शतक

7. राहुल द्रविड़ (भारत) - 36 शतक

रनों और शतकों की आग उगल रहे जो रूट

इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट मौजूदा समय में रनों और शतकों की आग उगल रहे हैं. जो रूट अभी तक 157 टेस्ट मैचों की 286 पारियों में 50.84 की बेहतरीन औसत से 13,270 रन बना चुके हैं. जो रूट अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 37 शतक और 66 अर्धशतक जड़ चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का बेस्ट स्कोर 262 रन है. जो रूट टेस्ट करियर में 6 बार दोहरे शतक भी ठोक चुके हैं.

जो रूट का भारत के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड

जो रूट जब भी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हैं तो फिर वह रनों की बारिश करने से नहीं चूकते हैं. जो रूट ने भारत के खिलाफ अभी तक 34 टेस्ट मैचों में 57.59 की औसत से 3110 रन बनाए हैं. जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं. भारत के खिलाफ जो रूट का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 218 रन है.

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. जो रूट (इंग्लैंड) - 3110 रन

2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 2555 रन

3. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) - 2431 रन

4. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 2356 रन

5. क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज) - 2344 रन

Trending news

;