IPL डेब्यू में छक्के से खोला खाता...4 सिक्स से मचाई खलबली, धोनी को मिल गया ये विध्वंसक बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow12747760

IPL डेब्यू में छक्के से खोला खाता...4 सिक्स से मचाई खलबली, धोनी को मिल गया ये विध्वंसक बल्लेबाज

Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया. यह सीजन में चेन्नई की तीसरी जीत है. उसे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बाद अब कोलकाता पर जीत मिली है. ईडन गार्डन्स में चेन्नई ने 26 साल के उर्विल पटेल को डेब्यू का मौका दिया.

IPL डेब्यू में छक्के से खोला खाता...4 सिक्स से मचाई खलबली, धोनी को मिल गया ये विध्वंसक बल्लेबाज

Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया. यह सीजन में चेन्नई की तीसरी जीत है. उसे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बाद अब कोलकाता पर जीत मिली है. ईडन गार्डन्स में चेन्नई ने 26 साल के उर्विल पटेल को डेब्यू का मौका दिया. उन्होंने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को निराश किया और अपनी विस्फोटक बैटिंग से सबका दिल जीत लिया.

शून्य पर आउट हुए चेन्नई के ओपनर्स

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल की पारियों की बदौलत पहली पारी में 179 रन बनाए. रहाणे ने 33 गेंद पर 48, आंद्रे रसेल ने 21 गेंद पर 38 और मनीष पांडे ने नाबाद 36 रन बनाए. इसके बाद जब चेन्नई की टीम बैटिंग के लिए उतरी तो उसके दोनों ओपनर खाता नहीं खोल पाए. युवा आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे शून्य पर आउट हो गए. आयुष के पवेलियन लौटने के बाद उर्विल पटेल क्रीज पर उतरे.

क्रीज पर उतरते ही मारा सिक्स

उर्विल ने आते ही धमाल मचा दिया. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की दूसरी गेंद पर छक्का मार दिया. इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ तीन छक्के और मारे. वह 11 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका भी लगाया. उर्विल का स्ट्राइक रेट 281.82 का रहा. उन्हें वंश बेदी के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था. गुजरात के उर्विल ने त्रिपुरा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 गेंदों पर शतक ठोक दिया था. वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने दोहराई गलती...BCCI ने ठोक दिया लाखों का जुर्माना, आशीष नेहरा भी नहीं बच पाए

उर्विल के नाम ये रिकॉर्ड

अपनी इस तेजतर्रार पारी में उर्विल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह आईपीएल डेब्यू में पहली 10 गेंदों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उर्विल ने अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अभिषेक ने 2018 में आरसीबी के खिलाफ पहली 10 गेंद पर 30 रन बनाए थे. उर्विल की पारी ने चेन्नई को एक नया स्टार दे दिया. वह अभी 26 साल के हैं और लंबे समय तक टीम के साथ बने रह सकते हैं. धोनी ने हाल ही में कहा था कि फ्रेंचाइजी अब भविष्य पर ध्यान दे रही है.

आईपीएल डेब्यू में पहली 10 गेंदों में सर्वाधिक रन

31 - उर्विल पटेल बनाम केकेआर, कोलकाता, 2025
30 - अभिषेक शर्मा बनाम आरसीबी, दिल्ली, 2018
29 - विपराज निगम बनाम एलएसजी, विजाग, 2025
28 - रचिन रवींद्र बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2024
27 - शॉन पोलक बनाम आरसीबी, मुंबई, 2008

ये भी पढ़ें: 1 ओवर में 11 गेंद फेंकने वाले गेंदबाज...IPL की शर्मनाक लिस्ट में मोहम्मद सिराज से लेकर हार्दिक पांड्या तक का नाम

धोनी ने आखिरी ओवर में मारा सिक्स, चेन्नई की जीत

चेन्नई ने 180 रन के टारगेट को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 8 रन बनाने थे. उसके 8 विकेट गिर चुके थे. क्रीज पर धोनी और अंशुल कंबोज थे. धोनी ने 20वें ओवर में आंद्रे रसेल की पहली गेंद पर छक्का मारा. इसके बाद 5 गेंदों पर 2 रन की आवश्यकता थी. धोनी ने दूसरी गेंद पर एक भी रन नहीं लिया. तीसरी बॉल सिंगल लिया तो स्ट्राइक पर अंशुल कंबोज आ गए. चेन्नई को 3 गेंद पर 1 रन की जरूरत थी. अंशुल स्ट्राइक पर थे. धोनी उनके पास गए और कुछ बात की. चौथी बॉल पर अंशुल ने सामने की ओर चौका मारकर मैच को समाप्त कर दिया. चेन्नई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद पर 52 और शिवम दुबे ने 40 गेंद पर 45 रन बनाए.

Trending news

;