Champions Trophy Final: भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बीच न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर आई. रविवार (9 मार्चझ) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उसके दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन बुरी तरह चोटिल हो गए.
Trending Photos
Champions Trophy Final: भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बीच न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर आई. रविवार (9 मार्चझ) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उसके दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन बुरी तरह चोटिल हो गए. उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा. विलियम्सन दूसरी पारी में फील्डिंग करने नहीं आए. उनके स्थान पर मार्क चैपमैन को टीम में फील्डिंग के लिए शामिल किया गया.
बैटिंग में फेल रहे विलियम्सन
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, ''केन विलियम्सन बल्लेबाजी करते समय मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की दूसरी पारी में फील्डिंग नहीं कर सकेंगे. मार्क चैपमैन ने उनकी जगह ली है.'' फाइनल मैच विलियम्सन के लिए कुछ खास नहीं रहा. चोटिल होकर बाहर होने से पहले वह बल्लेबाजी में फेल हो गए. विलियम्सन 14 गेंद पर 11 रन ही बना सके थे. कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया था.
ये भी पढ़ें: क्या संन्यास लेने वाले हैं रवींद्र जडेजा? विराट कोहली ने लगाया गले तो फैंस को आ गई स्टीव स्मिथ की याद
किसी तरह 250 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड
इससे पहले स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने हालात का फायदा उठाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की. दोनों ने न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक जाने नहीं दिया. डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने अर्धशतक लगाकर न्यूजीलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. कीवी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेटपर 251 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाए जबकि ब्रेसवेल ने 40 गेंद में 53 रन जोड़े. भारत के लिए कुलदीप और वरुण ने 2-2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 'टॉस के बारे में चिंता...', रोहित शर्मा के बयान ने मचाई सनसनी, ब्रायन लारा के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी
विलियम्सन का शानदार प्रदर्शन
विलियम्सन ने इस टूर्नामेंट फाइनल से पहले शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने ग्रुप राउंड में भारत के खिलाफ 81 रन बनाए थे. उसके बाद सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम की जमकर धुनाई की थी. विलियम्सन ने 102 रन बनाकर अफ्रीकी गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया. दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विलियम्सन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 5 मैच खेले और इस दौरान 200 रन बनाए. उन्होंने 40.00 की औसत से रन बनाए.