अभिषेक बच्चन अपनी क्रिकेट लीग के लिए तैयार, डबलिन में हुआ ग्रैंड वेलकम, कब होगा आगाज?
Advertisement
trendingNow12688406

अभिषेक बच्चन अपनी क्रिकेट लीग के लिए तैयार, डबलिन में हुआ ग्रैंड वेलकम, कब होगा आगाज?

आईपीएल 2025 का आगाज कुछ ही घंटो में होने जा रहा है. इस लीग में बॉलीवुड सितारों की महफिल अक्सर सजी नजर आती है. शाहरुख खान और प्रीति जिंटा जैसे स्टार्स अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट करते नजर आते हैं. अब अभिषेक बच्चन ने भी क्रिकेट की दुनिया में बड़ा हाथ आजमाया है. वह अपनी क्रिकेट लीग के लिए तैयार हैं.

 

Abhishek Bachchan
Abhishek Bachchan

आईपीएल 2025 का आगाज कुछ ही घंटो में होने जा रहा है. इस लीग में बॉलीवुड सितारों की महफिल अक्सर सजी नजर आती है. शाहरुख खान और प्रीति जिंटा जैसे स्टार्स अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट करते नजर आते हैं. अब अभिषेक बच्चन ने भी क्रिकेट की दुनिया में बड़ा हाथ आजमाया है. वह अपनी क्रिकेट लीग के लिए तैयार हैं.
लेकिन उन्होंने आईपीएल नहीं बल्कि यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) में दांव खेला. अभिषेक इसके को-ओनर बनकर शामिल हुए. डबलिन में उनका ग्रैंड वेलकम हुआ जहां वह इसके लिए उत्साहित नजर आए.

कहां होगी ये लीग?

इसी साल जनवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस लीग को परमिशन दी. यूरोपियन प्रीमियर लीग आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड की भागीदारी से शुरू हो रही है. इस लीग में 6 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी. तीनों देशों से 2-2 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी. यह लीग यूरोपीय क्रिकेट के फ्यूचर के लिए एक बड़ा मुहरा साबित हो सकती है. 

कब होगा आगाज?

इस लीग की शुरुआत 15 जुलाई से होगी और 3 अगस्त को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस के लिए गर्मियों में ये लीग भरपूर मनोरंजन से भरी नजर आएगी. आयरलैंड क्रिकेट फैंस के लिए ये लीग बेहद रोमांचक साबित हो सकती है और फैंस का उत्साह इसके लिए चरम पर है. इसका उद्घाटन डबलिन में ही होगा.

क्या बोले अभिषेक बच्चन?

अभिषेक बच्चन ने ETPL का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'मैं यूरोपीय T20 प्रीमियर लीग का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं. यह लीग यूरोप में क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने, स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और प्रशंसकों के लिए विश्व स्तरीय मनोरंजन लाने का एक शानदार अवसर प्रस्तुत करती है. मेरा मानना ​​है कि ETPL न केवल यूरोपीय क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी, बल्कि परिवारों और समुदायों के लिए एक अच्छा मुहरा होगी.' 

कई स्टार प्लेयर्स होंगे शामिल

क्रिकेट आयरलैंड, क्रिकेट स्कॉटलैंड और क्रिकेट नीदरलैंड के समर्थन से इसमें कई स्टार प्लेयर्स हिस्सा लेंगे. हर फ्रेंचाइजी में आठ घरेलू खिलाड़ी और एक यूरोपीय प्लेयर भी शामिल होंगे. देखना दिलचस्प होगा कि ये लीग भविष्य में आयरलैंड और नीदरलैंड जैसी छोटी टीमों के लिए टैलेंट को निखारकर लाने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;