'थोड़े आराम की जरूरत है', 25 साल के भारतीय बल्लेबाज का क्रिप्टिक पोस्ट, IPL में नहीं मिला था भाव
Advertisement
trendingNow12758322

'थोड़े आराम की जरूरत है', 25 साल के भारतीय बल्लेबाज का क्रिप्टिक पोस्ट, IPL में नहीं मिला था भाव

25 साल के एक युवा भारतीय क्रिकेटर ने आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने से पहले एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है. इस बल्लेबाज को मौजूदा आईपीएल सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया था, जिसमें उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था.

'थोड़े आराम की जरूरत है', 25 साल के भारतीय बल्लेबाज का क्रिप्टिक पोस्ट, IPL में नहीं मिला था भाव

Prithvi Shaw Cryptic Post: आईपीएल 2025 को भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते हफ्तेभर के लिए स्थगित कर दिया गया. हालांकि, स्थिति सामान्य होने के बाद अब 17 मई से बचे सीजन का आयोजन हो रहा है, जिसके लिए BCCI ने नए शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है. इससे पहले 25 साल के एक युवा भारतीय क्रिकेटर ने क्रिप्टिक पोस्ट किया है. इस बल्लेबाज को मौजूदा आईपीएल सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया था, जिसमें उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था.

इस युवा बल्लेबाज ने किया क्रिप्टिक पोस्ट

दरअसल, हम यहां जिस भारतीय बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ हैं. पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे. उन्होंने 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर कराया, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचप्सी नहीं दिखाई. अब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट की, जिसमें कहा गया कि उन्हें ब्रेक की जरूरत है.

fallback

दिल्ली कैपिटल्स ने कर दिया था रिलीज

पृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें एक ब्रेक की जरूरत है. उन्होंने स्माइल वाली एक इमोजी के साथ लिखा, 'मुझे एक ब्रेक की जरूरत है.' बता दें कि पृथ्वी शॉ को आखिरी बार आईपीएल में 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हुए देखा गया था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 8 मैच खेले और 24.75 की औसत और 163.63 की स्ट्राइक-रेट से 198 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल रहा. उन्हें 2025 सीजन से पहले DC ने रिलीज कर दिया था.

आखिरी बार मैदान पर कब दिखे?

पृथ्वी शॉ को आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते हुए देखा गया था और तब से वह एक्शन से दूर हैं. उन्होंने मुंबई के लिए 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली. 9 मैचों में उन्होंने 21.88 की औसत और 156.34 की स्ट्राइक-रेट से 197 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 49 रहा. शॉ के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो 79 मैच खेले हैं और 23.94 की औसत और 147.46 की स्ट्राइक-रेट से 14 अर्धशतकों के साथ 1892 रन बनाए हैं. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया और 2024 तक उनके लिए खेले.

Trending news

;