IPL 2025 Shivam Dube: आईपीएल 2025 में अब तक अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं करने वाले शिवम दुबे ने अपने एक खास काम से लोगों का दिल जीत लिया है. भारतीय ऑलराउंडर ने युवाओं को प्रोत्साहित करने वाला कदम उठाया है. उन्होंने मंगलवार को तमिलनाडु के 10 उभरते हुए खिलाड़ियों को 70-70 हजार रुपये देने का वादा किया.
Trending Photos
IPL 2025 Shivam Dube: आईपीएल 2025 में अब तक अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं करने वाले शिवम दुबे ने अपने एक खास काम से लोगों का दिल जीत लिया है. भारतीय ऑलराउंडर ने युवाओं को प्रोत्साहित करने वाला कदम उठाया है. उन्होंने मंगलवार को तमिलनाडु के 10 उभरते हुए खिलाड़ियों को 70-70 हजार रुपये देने का वादा किया. दुबे पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे हैं.
दिल छू लेने वाला फैसला
शिवम दुबे ने तमिलनाडु खेल पत्रकार संघ (टीएनएसजेए) के पुरस्कार और छात्रवृत्ति समारोह के दौरान यह दिल को छू लेने वाला फैसला लिया. शिवम दुबे ने समारोह के दौरान कहा, ''जब मैं टीम होटल से इस स्थान पर आ रहा था, तो डॉ. बाबा (टीएनसीए सचिव) ने मुझे बताया कि यह (कार्यक्रम) यहां के कुछ युवाओं की मदद करने का एक प्रयास है. ऐसे में यह कदम सभी युवा एथलीटों का हौसला बढ़ाएगा.'' इस कार्यक्रम में सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स पर लगे फिक्सिंग के आरोप...2 मैचों में हार पर उठे सवाल, फ्रेंचाइजी ने BCCI से कर दी ये मांग
शिवम दुबे ने क्या कहा?
शिवम दुबे ने कहा कि इस तरह के पुरस्कार भले ही छोटे हों लेकिन यह युवा एथलीटों को देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरणा का काम करेंगे. उन्होंने कहा, ''ये छोटी-छोटी चीजें उन्हें कड़ी मेहनत करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए अतिरिक्त प्रेरणा प्रदान करती हैं. मुझे अन्य राज्यों के बारे में पता नहीं है लेकिन मैंने मुंबई में ऐसी पहल देखी है. मैं निश्चित रूप से अन्य राज्यों को भी ऐसे कार्यक्रम शुरू करने के लिए कहूंगा.''
ये भी पढ़ें: शराब के नशे में आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता था ये क्रिकेटर, घर में घुसकर किया 'गलत काम', अब मिली जेल की सजा
इन युवाओं को होगा फायदा
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि रहे शिवम दुबे ने कहा, ''यह 30,000 रुपये एक छोटी राशि लग सकती है, लेकिन यह प्रोत्साहन के रूप में काम करती है. जब आप युवा होते हैं, तो हर पैसा और हर पुरस्कार वास्तव में मायने रखता है.'' जिन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया उनमें पीबी अभिनंद (टेबल टेनिस), केएस वेनिसा श्री (तीरंदाजी), मुथुमीना वेल्लासामी (पैरा एथलेटिक्स), शमीना रियाज (स्क्वॉश), जयंत आरके, एस नंदना (दोनों क्रिकेट), कमली पी (सर्फिंग), आर अबिनया, आरसी जितिन अर्जुनन (दोनों एथलेटिक्स), और ए तक्षनाथ (शतरंज) का नाम शामिल है.