धोनी ऐसा ऑक्शन नहीं कर सकते...CSK पर फूटा 'मिस्टर आईपीएल' का गुस्सा, Live शो में लगाई क्लास
Advertisement
trendingNow12731566

धोनी ऐसा ऑक्शन नहीं कर सकते...CSK पर फूटा 'मिस्टर आईपीएल' का गुस्सा, Live शो में लगाई क्लास

CSK IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 में शुक्रवार (26 अप्रैल) को मिली हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. अब कोई चमत्कार ही उसे अंतिम-4 में पहुंचा सकती है.

धोनी ऐसा ऑक्शन नहीं कर सकते...CSK पर फूटा 'मिस्टर आईपीएल' का गुस्सा, Live शो में लगाई क्लास

CSK IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 में शुक्रवार (26 अप्रैल) को मिली हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. अब कोई चमत्कार ही उसे अंतिम-4 में पहुंचा सकती है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को बाकी बचे 5 मैचों में जीत हासिल करनी होगी. इसके अलावा अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. चेन्नई के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम के पूर्व दिग्गज सुरेश रैना का गुस्सा फूट पड़ा है.

टीम मैनेजमेंट पर बरसे सुरेश रैना

'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स की खराब प्रदर्शन के लिए टीम मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया है.उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके की नीलामी रणनीति में बहुत कम भूमिका थी, जिसके कारण टीम इस सीजन में फॉर्म के लिए जूझ रही है. जीत का संयोजन खोजने के लिए बेताब सीएसके ने साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को डेब्यू का मौका दिया. उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग की. इसके अलावा लगातार हार के बाद युवा आयुष म्हात्रे को अवसर मिला तो उन्होंने उसे दोनों हाथों से लपका. दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी और सैम करन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से परेशान चेन्नई ने अपने स्वभाव के विपरीत युवाओं को मौका देना शुरू कर दिया है.

'खिलाड़ियों का चयन ठीक से नहीं किया गया'

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुरेश रैना ने लाइव शो में कहा, "काशी सर- मुझे लगता है कि वह लगभग 30 से 40 वर्षों से प्रशासन संभाल रहे हैं और रूपा मैम सभी क्रिकेट प्रशासन - खिलाड़ियों को खरीदने, मुख्य समूह को बनाए रखने का प्रबंधन कर रही हैं. लेकिन सभी जानते हैं कि इस बार खरीदे गए खिलाड़ियों का चयन ठीक से नहीं किया गया था." काशी विश्वनाथ चेन्नई के सीईओ हैं.

ये भी पढ़ें: चेन्नई की हार के 3 बड़े विलेन...लगा रहे 16 करोड़ का चूना, IPL 2025 में डूबा दी CSK की नैया

ऑक्शन में धोनी नहीं देते दखल

रैना ने इस लोकप्रिय धारणा को खारिज कर दिया कि धोनी हर सीएसके नीलामी निर्णय के पीछे मास्टरमाइंड हैं. उन्होंने कहा, ''वे हमेशा कहते हैं कि एमएस धोनी अंतिम फैसला लेते हैं. लेकिन सच कहूं तो मैंने कभी किसी नीलामी में भाग नहीं लिया. मैं कभी उन चर्चाओं का हिस्सा नहीं था. मैंने हमेशा उन खिलाड़ियों के बारे में बात की जिन्हें रिटेन किया गया था. धोनी को शायद किसी खिलाड़ी के साथ आगे बढ़ने या न बढ़ने के बारे में कॉल आ सकता है, लेकिन वह इतने शामिल नहीं हैं.''

ये भी पढ़ें: CSK का 'संकटमोचक' बनेगा यह खूंखार बल्लेबाज, छक्कों की करता है बारिश, थर-थर कांपेंगे गेंदबाज!

सुरेश रैना ने खोला राज

रैना ने धोनी की प्रतिबद्धता और दूसरों के सुस्त प्रयासों के बीच अंतर को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा, ''मुख्य समूह नीलामी को संभालता है - आप कल्पना कर सकते हैं, धोनी इस तरह की नीलामी नहीं कर सकते. वह शायद चार या पांच खिलाड़ियों का नाम लेंगे जिन्हें वह चाहते हैं और उनमें से कुछ को रिटेन किया जाएगा. यहां तक कि अगर कोई अनकैप्ड खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहा है, तो एमएस धोनी को देखें - 43 साल के कप्तान होने के बावजूद, अभी भी सब कुछ दे रहे हैं. वह सिर्फ ब्रांड के लिए, अपने नाम के लिए, प्रशंसकों के लिए खेल रहे हैं और फिर भी प्रयास कर रहे हैं. 43 साल की उम्र में वह विकेटकीपिंग कर रहे हैं, कप्तानी कर रहे हैं, पूरी टीम को अपने कंधों पर उठा रहे हैं. लेकिन अन्य दस खिलाड़ी क्या कर रहे हैं?''

अनुभवी खिलाड़ियों पर फूटा रैना का गुस्सा

सुरेश रैना ने नाम लिए बिना चेन्नई के अनुभवी खिलाड़ियों को भी कोसा. उन्होंने आगे कहा, ''जिन्हें 18 करोड़ रुपये, 17 करोड़ रुपये, 12 करोड़ रुपये मिलते हैं - वे कप्तान को जवाब नहीं दे रहे हैं. खासकर जब आप पहले कभी कुछ टीमों से नहीं हारे हैं- उसे ठीक करने की जरूरत है. आपको पहचानना होगा - क्या यह खिलाड़ी मैच विजेता है? क्या मैं अगले मैच में इस खिलाड़ी पर भरोसा कर सकता हूं? ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्षों से वहां खेल रहे हैं- यहां तक कि पुराने भी, लेकिन परिणाम क्या हैं? आप हार रहे हैं. हर बार वही गलतियां हो रही हैं.''

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में ध्वस्त होगा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, पीछे पड़ा विध्वंसक बल्लेबाज, पलट देगा इतिहास!

चेन्नई में हो सकता है बड़ा बदलाव

रैना ने यह सुझाव देकर निष्कर्ष निकाला कि एक बड़ा फेरबदल होने वाला हो सकता है, जिसका नेतृत्व संभवतः स्वयं धोनी करेंगे. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि एमएस धोनी अब बैठेंगे. वह अपने आसपास किसी को नहीं चाहेंगे. उन्होंने अपना मन बना लिया होगा. हार के बाद वह जिस तरह से वह चले और वे दोनों वहां खड़े थे - यह स्पष्ट है कि आज एक बैठक होने वाली है.'' मैच हारने के बाद धोनी ने लंबे समय तक सीईओ काशी विश्वनाथ से बात की. रैना ने उसी बातचीत का हवाला दिया.

Trending news

;