टारगेट टी20 वर्ल्ड कप...टीम इंडिया का नया शेड्यूल आया सामने, कीवियों से इतने मैच में होगी भिड़ंत
Advertisement
trendingNow12801014

टारगेट टी20 वर्ल्ड कप...टीम इंडिया का नया शेड्यूल आया सामने, कीवियों से इतने मैच में होगी भिड़ंत

India vs New Zealand Schedule ODI and T20I 2026: टेस्ट सीजन के बीच वनडे और टी20 मैचों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया ने की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

टारगेट टी20 वर्ल्ड कप...टीम इंडिया का नया शेड्यूल आया सामने, कीवियों से इतने मैच में होगी भिड़ंत

India vs New Zealand Schedule ODI and T20I 2026: टेस्ट सीजन के बीच वनडे और टी20 मैचों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया ने की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होना है. उससे पहले एक बड़ी सीरीज होने वाली है.

रोहित और सूर्या की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज खेलेगी. इसे टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों से जोड़ा जा रहा है. बीसीसीआई ने शनिवार (14 जून) को इस सीरीज के बारे में बताया. रोहित शर्मा वनडे और सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे. सूर्या टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम की कमान संभालेंगे.

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: 11 जनवरी- बड़ौदा
दूसरा वनडे: 14 जनवरी- राजकोट
तीसरा वनडे: 18 जनवरी- इंदौर
पहला टी20: 21 जनवरी- नागपुर
दूसरा टी20: 23 जनवरी- रायपुर
तीसरा टी20: 25 जनवरी- गुवाहाटी
चौथा टी20: 28 जनवरी- विशाखापट्टनम
पांचवां टी20: 21 जनवरी- तिरुवनंतपुरम

ये भी पढ़ें: ​ब्रिगेडियर बावुमा...ऑस्ट्रेलिया को पीटकर 'गदा' से बंदूक चलाने लगे साउथ अफ्रीकी कप्तान, आग की तरह फैला Video

अंपायर कोच के लिए कार्यकारी समूह

बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल ने अंपायरों के विकास की देखरेख करने और उनके ऑन-फील्ड प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए पांच (5) 'अंपायर कोच' से युक्त एक कार्यकारी समूह स्थापित करने का संकल्प लिया है. इन पांच 'अंपायर कोचों' के पास अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग का अनुभव होना चाहिए और वे पूर्व अंपायर के रूप में सेवा दे चुके होने चाहिए.

ये भी पढ़ें: 15 साल बाद घुटनों पर आई कंगारू टीम...कब-कब फाइनल में हारा ऑस्ट्रेलिया? तेम्बा बावुमा की टीम ने दिया गहरा जख्म

मैच रेफरी के लिए कार्यकारी समूह

इसके अलावा एपेक्स काउंसिल ने तीन (3) पूर्व मैच रेफरी से युक्त एक कार्यकारी समूह बनाने का फैसला किया है. यह कार्यकारी समूह मैच रेफरी के विकास की निगरानी करने और उन्हें क्रिकेट मैचों में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के अवसर प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होगा.

बीसीसीआई घरेलू सत्र 2025-26

2025-26 का घरेलू सत्र दलीप ट्रॉफी (28 अगस्त, 2025) से शुरू होगा और सीनियर महिला इंटर-जोनल मल्टी-डे ट्रॉफी (3 अप्रैल, 2026) के साथ समाप्त होगा. रणजी ट्रॉफी 15 अक्टूबर से 28 फरवरी तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी. इसमें एक बदले हुए प्रारूप में प्लेट ग्रुप से एक टीम का प्रमोशन और डिमोशन होगा.

Trending news

;