मुरलीधरन के 800 विकेट तो दूर... जेम्स एंडरसन के इन 6 रिकॉर्ड्स को तोड़ना भी नामुमकिन!
Advertisement
trendingNow12797006

मुरलीधरन के 800 विकेट तो दूर... जेम्स एंडरसन के इन 6 रिकॉर्ड्स को तोड़ना भी नामुमकिन!

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने शानदार और अविश्वसनीय करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना भविष्य के गेंदबाजों के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होगी.

मुरलीधरन के 800 विकेट तो दूर... जेम्स एंडरसन के इन 6 रिकॉर्ड्स को तोड़ना भी नामुमकिन!

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने शानदार और अविश्वसनीय करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना भविष्य के गेंदबाजों के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होगी. उन्होंने 21 साल लंबे अपने करियर को 2024 में विराम दिया, जब वेस्टइंडीज के खिलाफ विदाई टेस्ट खेला. एंडरसन का इंटरनेशनल करियर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में खत्म हुआ. आइए उनके ऐसे 6 रिकॉर्ड जानते हैं, जिनका टूटना नामुमकिन जैसा ही है... 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर का अंत 188 मैचों में 704 विकेटों के साथ किया. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. 2020 में 600 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज बने और मार्च 2024 में उन्होंने 700 विकेट तक पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज बनकर इस रिकॉर्ड को और मजबूत किया. 

एक ही मैदान पर तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट 

'होम ऑफ क्रिकेट' लॉर्ड्स का मैदान वास्तव में कई वर्षों से एंडरसन का खेल का मैदान रहा. एंडरसन ने इस प्रतिष्ठित वेन्यू पर अविश्वसनीय 123 विकेट लिए हैं. यह किसी भी तेज गेंदबाज का एक ही वेन्यू पर सबसे ज्यादा विकटों का आंकड़ा है. कुछ गेंदबाजों के पूरे टेस्ट करियर में भी इतने विकेट नहीं होते, जितने एंडरसन ने इस मैदान पर हासिल किए हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार नॉटआउट

जेम्स एंडरसन का टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहने का रिकॉर्ड वास्तव में उल्लेखनीय है. 114 बार नॉटआउट रहने के साथ एंडरसन ने कर्टनी वॉल्श के 61 के पिछले रिकॉर्ड को बहुत पीछे छोड़ दिया. एक निचले क्रम के बल्लेबाज के रूप में एंडरसन अपने करियर का अधिकांश समय नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए बिताया है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर

एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबज हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए सभी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20I) में कुल 991 विकेट लिए, जो दुनिया में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए टेस्ट सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट हैं. उनके अधिकांश विकेट टेस्ट क्रिकेट में आए, जहां उन्होंने 188 मैचों में 704 विकेट लिए. ODI में एंडरसन ने 194 मैचों में 269 विकेट लिए. हालांकि, उन्होंने कम टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. एंडरसन ने 19 T20I मैचों से 18 विकेट अपने खाते में जोड़े.

इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट

269 विकेट के साथ एंडरसन वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. उनके बाद इस लिस्ट में डैरेन गफ हैं, जिसके नाम 235 विकेट हैं, जो 2006 में संन्यास ले चुके हैं. वर्तमान खिलाड़ियों में आदिल राशिद 199 विकेट के साथ सबसे करीब हैं, लेकिन वह अभी भी एंडरसन के निशान से 70 विकेट पीछे हैं. एंडरसन का वनडे करियर 2002 से 2015 तक चला, जिसके दौरान उन्होंने 194 मैच खेले.

टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल 

जेम्स एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट में 32 पांच विकेट हॉल एक तेज गेंदबाज के रूप में उनके अविश्वसनीय कौशल का प्रमाण हैं. वह इंग्लैंड के लिए सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. उन्होंने 2020 में ही इयान बॉथम के 27 के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था.

Trending news

;