Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक हफ्ते के अंदर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. रोहित ने 7 मई तो विराट ने 12 मई को सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट का ऐलान किया.
Trending Photos
Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक हफ्ते के अंदर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. रोहित ने 7 मई तो विराट ने 12 मई को सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट का ऐलान किया. दोनों ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था. अब रोहित और विराट सिर्फ वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे. दोनों ने 2027 वर्ल्ड कप को जीतने का लक्ष्य बनाया है. उनके इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर जब हेड कोच गौतम गंभीर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने गोल-मटोल जवाब दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी में दिलाई थी जीत
गंभीर से एक इंटरव्यू में जब विराट-रोहित के अगले वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में अभी काफी समय है और अब ध्यान आगामी टी20 विश्व कप पर होना चाहिए. वह बस कुछ ही महीने दूर है और भारत में होने वाला है. कोहली और रोहित ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. दोनों का प्रदर्शन टूर्नामेंट में शानदार रहा था.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में 'सरप्राइज पैकेज' होगा धोनी का लाडला, 22 मैचों में ले चुका है 74 विकेट, मोहम्मद शमी को करेगा रिप्लेस!
कोहली-रोहित के भविष्य पर गंभीर का बयान
कोहली और रोहित के लिए अपनी योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने न्यूज 18 के शो में कहा, ''उससे पहले हमारे पास अभी भी एक टी20 विश्व कप है और यह फिर से एक बड़ा टूर्नामेंट है, जो फरवरी-मार्च में भारत में होने वाला है. इंग्लैंड दौरे के बाद फिलहाल पूरा ध्यान टी20 विश्व कप पर होगा. नवंबर-दिसंबर 2027 में अभी ढाई साल बाकी हैं.''
ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारतीय टेस्ट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, इन 5 दिग्गजों को बाहर कर चौंकाया
'उम्र सिर्फ एक नंबर है'
गंभीर ने यह भी कहा कि उम्र से ज्यादा प्रदर्शन महत्वपूर्ण है. यह सुझाव देते हुए कि यदि दोनों अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं तो उन्हें चुना जा सकता है चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो. उन्होंने आगे कहा, "मैंने हमेशा एक बात कही है कि अगर आप प्रदर्शन करते रहते हैं, तो उम्र सिर्फ एक नंबर है.''