ZEE News की मुहिम का बड़ा असर देखने को मिला है. भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 लीग का मैच रद्द कर दिया गया है. ZEE News में 'देश की आवाज' उठाई गई थी कि आतंक की फैक्टरी वाले देश पाकिस्तान के साथ भारत कोई भी क्रिकेट नहीं खेलेगा.
Trending Photos
ZEE News की मुहिम का बड़ा असर देखने को मिला है. भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 लीग का मैच रद्द कर दिया गया है. ZEE News में 'देश की आवाज' उठाई गई थी कि आतंक की फैक्टरी वाले देश पाकिस्तान के साथ भारत कोई भी क्रिकेट नहीं खेलेगा. जब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता है तो खून के साथ खेल कैसे बह सकता है. 'देश की आवाज' और ZEE NEWS की मुहिम #PahalgamYaPakistan का बहुत बड़ा असर देखने को मिला, जिसके बाद अंत में भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच रद्द करना ही पड़ा.
खून के साथ खेल कैसे बह सकता है?
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 लीग का मैच रद्द कर दिया गया है. आयोजकों ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है. यह मैच रविवार को भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे से एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना था. फैंस इस मुकाबले के खिलाफ थे और वो लगातार पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मैच की आलोचना कर रहे थे. वहीं, इस पर खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. आखिरकार आयोजकों को झुकना पड़ा और दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द करना पड़ा. भारत और पाकिस्तान मैच पर आलोचनाओं को देखते हुए पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और यूसुफ पठान आदि ने मैच खेलने से इनकार कर दिया.
(@ZeeNews) July 20, 2025
ZEE News की मुहिम का असर
ZEE NEWS के DNA शो में 'देश की आवाज' उठाई गई थी कि भारत खून बहाने वाले देश पाकिस्तान के साथ कोई क्रिकेट नहीं खेलेगा. ZEE NEWS की मुहिम #PahalgamYaPakistan का बहुत बड़ा असर था कि यह मैच रद्द करना ही पड़ा. ZEE NEWS की मुहिम से जुड़कर देश ने पाकिस्तान को उसकी हैसियत दिखाई है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में हिस्सा लेने वाली इंडिया चैंपियंस की टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे क्रिकेटर्स शामिल हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम में शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज और सोहेल तनवीर शामिल हैं. शाहिद अफरीदी ने तो भारत, भारत की सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर जहर उगला था. उस शाहिद अफरीदी के साथ भारत मैच कैसे खेल सकता था.
(@ZeeNews) July 20, 2025
भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया
पहलगाम में पाकिस्तान के भेजे आतंकियों ने धर्म पूछकर निहत्थे और निर्दोष लोगों की हत्या की थी. इन सब के बावजूद पाकिस्तान के साथ भारत क्रिकेट नहीं खेल सकता था. भारत के फैंस चाहते थे कि पाकिस्तान के साथ कोई भी मैच ना हो. वो चाहते थे कि भारत के लीजेंड्स पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ ना खेलें. अंत में ऐसा ही हुआ. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने 7 मई को लिया था. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) में घुसकर कई आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया. इसके बाद जब पाकिस्तान ने पलटवार किया तो भारत ने उसे भी मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर उसके कई सैन्य ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. 7 मई से लेकर 10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच वार-पलटवार जारी रहा. अंत में 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया.
(@ZeeNews) July 20, 2025
धवन ने पोस्ट किया था स्क्रीनशॉट
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शनिवार देर रात भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से अपना नाम वापस लेने का ऐलान कर चुके थे. शिखर धवन ने एक्स पर एक ई-मेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं. मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता. जय हिंद!" धवन ने जिस ई-मेल का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, उसमें लिखा है, 'यह पत्र औपचारिक रूप से इस बात की पुनः पुष्टि और स्मरण हेतु है कि शिखर धवन आगामी डब्ल्यूसीएल लीग में पाकिस्तान टीम के खिलाफ किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. यह फैसला 11 मई 2025 को कॉल और व्हाट्सएप पर हमारी चर्चा के दौरान पहले ही बता दिया गया था. भारत और पाकिस्तान के बीच जियोपॉलिटिकल सिचुएशन और व्याप्त तनाव को मद्देनजर रखते हुए, धवन और उनकी टीम ने सोच-समझकर यह फैसला लिया है.'